आज प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मिले 264 साथ ही अब तक कुल संक्रिमतो की संख्या हुई 13225,
देहरादून :- स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 264 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 13225 हो गयी है. अभी तक 9132 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक भी हो चुके है।
जनपद
चमोली 19
चम्पावत 03
देहरादून 118
हरिद्वार 39
नैनीताल 60
पौड़ी गढ़वाल 13
रुद्रप्रयाग 01
टिहरी गढ़वाल 03
उधमसिंह नगर 07
उत्तरकाशी। 01
TOTAL। 264