देहरादून

देहरादून; *ट्रक व स्कूटी की भिड़ंत में दो महिलाओं की मृत्यु, अभियोग पंजीकृत*

देहरादून:दिनांक 20/10/2020 को चौकी कुल्हाल पर एक व्यक्ति द्वारा आकर बताया कि मटक माजरी तिराहे पर ट्रक व स्कूटी सवार महिलाओं का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कुल्हाल एस0आई0 रवि प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर मटक माजरी तिराहे पर पहुंचे स्कूटी यूके 16D- 1067 व ट्रक नंबर एचपी 17 E-9283 की भिड़ंत होने से स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिसे पुलिस द्वारा जनता की मदद से मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया, घायल महिला को जनता की मदद से तत्काल पोंटा सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया गया तत्पश्चात उक्त महिला गुम्मा को सरकारी अस्पताल प्रेमनगर में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उक्त महिला गुम्मा की भी मृत्यु हो गई है, मौके से ट्रक HP17E- 9283 को कब्जे पुलिस लिया गया, जिसे कोतवाली विकासनगर पर दाखिल किया गया है। मृतक महिलाओं के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका के शवो को वास्ते अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त प्रकरण में वादी श्री अशोक कुमार पुत्र रमेश निवासी डुमेट बाढ़वाला कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
की लिखित तहरीर प्राप्त होने पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 279/304 ए के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नाम नाम पता मृतका*
=================================
1- गुम्मा पत्नी रमेश कुमार निवासी बाढवाला कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष

2- कल्पना पत्नी सुनील थापा निवासी बाढ़वाला कोतवाली विकासनगर उम्र 30 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *