हरिद्वार

UCO बैंक ने हरिद्वार शाखा मे लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के प्रोत्साहन हेतु द्वितीय चरण में 3 करोड़ 60 लाख का ऋण वितरित किया

हरिद्वार -: देश का अग्रणी बैंक यूको uco बैंक भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा स्वरोजगार सबन्धित योजनाओं हेतु अपने ग्राहकों को सुगमता से  ऋण वितरण में सबसे आगे है। इसी कड़ी में आज दिनांक 22/08/2012 को यूको बैंक के द्वारा गोविंद पुरी हरिद्वार शाखा मे लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के प्रोत्साहन हेतु द्वितीय चरण मेला (अभियान FIRE) का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य प्रबंधक अंचल कार्यलय श्री अरुण कुमार के द्वारा 3.60 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया , इसके अलावा मुख्य प्रबंधक द्वारा बैंक के विभिन्न उत्पादों के बारे ग्राहकों जानकारी प्रदान की गई।

 

एक नजर यूको बैंक की अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए
इस समय यूको बैंक में , UCO
UDHOG BANDHU, UCO TRADER LOAN , STASNDUP INDIAN, UCO VYAPAR SAMRIDHI, UCO GST MITRA, UCO AAROGYAM , GOLD LOAN,
ये सभी स्कीम हमारे बैंक द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है।

यूको बैंक से लोन केसे ले – यूको बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है और इसका मुख्यालय कोलकाता में है यूको बैंक एक वाणिज्यक बैंक है ग्राहकों को बैंक लोन कि सभी सेवाओ को उपलब्ध कराता है जिसमे ग्राहक बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है कस्टमर को बैंक सभी तरह के लोन के साथ साथ अपने क्षेत्र कि किसी भी बैंक शाखा से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

ग्राहकों को लोन से समन्धित जानकारी को बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देख सकता है और बैंक के हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क करके भी लोन पर ब्याज और लोन के अमाउंट कि जानकारी को देख सकता है अभी हम आपको इस आर्टिकल के माद्यम से आप बतायेगे कि आप यूको बैंक से लोन के लिय ऑनलाइन अप्लाई केसे र सकते है और लोन पर ब्याज और लोन से समन्धित सभी जानकारी को स्टेप वाइज देगे जिससे आप आसानी से यूको बैंक से लोन ले सकते है

यूको बैंक लोन सर्विस – UCO Bank Loan Service

यूको बैंक से लोन केसे ले – कस्टमर को बैंक बहुत से लोन कि सुविधाओ को प्रदान करता है जिनके लिए ग्राहक बैंक से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है बैंक ग्राहकों को निम्न प्रकार के लोन कि सर्विस देता है

Home loan – होम लोन

Agricultural loan – क्रषि लोन

Education loan – शिक्षा लोन, एजुकेशन लोन

Gold loan – गोल्ड लोन

Personal loan – व्यक्तिगत लोन

Business loan – बिजनस लोन

Vehicle loan – वाहन लोन

Other loans – अन्य लोन

यूको बैंक से लोन लेने के दस्तावेज क्या है ?

यूको बैंक से लोन केसे ले – अगर आप किसी भी बैंक से लोन के लिए आवेदन करते है तो आपके पास लोन से स्म्न्धी सभी दस्तावेज का होना जरुरी है तभी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है अगर आप बैंक से लोन के लिए आवेदन करते है तो आपके पास निचे दिए गए सभी दस्तावेक का होना जरुरी है

आवेदक ग्राहक का आधार कार्ड

ग्राहक का पेन कार्ड

आवेदक का मोबाइल नंबर

आवेदक का पासपोर्ट

आवेदक का राशन कार्ड

कस्टमर का पहचान पत्र

कस्टमर कि बैंक पासबुक

इसके आलावा आप जिस का लोन ले रहे है उस से समन्धित दस्तावेज का होना जरुरी है

होम लोन के लिए आवश्यक प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ क्या है ?

यूको बैंक से लोन केसे ले – अगर आप होम लोन के लिए आवेदन करते है तो आपके पास आपको प्रोपर्टी समन्धित दस्तावेज का होना जरुरी है आपको होम लोन लेने के लिए जो जरुरी दस्तावेज चाहिए उनकी लिस्ट को निचे दिया गया है इन इ दस्तावेज से आप अपने होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है

भवन योजना की एक अनुमोदित प्रति (फ्लैटों की खरीद के मामले में मुख्य योजना / फ्लार प्लान )

व्यवसाय प्रमाणपत्र (रेडी-टू-मूव-इन के मामलों में)

फ्लैट की खरीद के लिए किए गए एडवांस भुगतान की रसीदें (मूल दस्तावेज़)

प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदें, मेंटीनेंस बिल और बिजली बिल

सोसायटी / बिल्डर से NOC

घर के निर्माण की लागत का एक विस्तृत अनुमान

बिल्डर (मूल दस्तावेज) के साथ रजिस्टर्ड सेल्स एग्रीमेंट, आवंटन पत्र या सेल्स एग्रीमेंट

भुगतान रसीद या बैंक खाता की जानकारीजो बिल्डर या विक्रेता को किए गए भुगतान को दर्शाता है

राजस्व प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए भूमि टैक्स का भुगतान रसीद और ऑनरशिप प्रमाण पत्र का मूल दस्तावेज़

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *