*उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन* के बैनर तले 30-अक्टूबर क़ो प्रातः11-बजे गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर सामूहिक धरना प्रदर्शन निश्चित किया गया।
आज दिनांक 28-अक्टूबर क़ो उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती व सुरेश नेगी ने सभी राज्य आन्दोलनकारियों से अपील क़ी है क़ि दिनांक 30-अक्टूबर क़ो प्रातः 11-बजे गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर *उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन* के बैनर तले सामूहिक धरने मे शामिल हो।
द्वारिका बिष्ट व ओमी उनियाल ने कहा क़ि वर्तमान सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षो से संवाद हीनता बनाये हुए है और दो बार वार्ता क़ा आश्वसन दिया गय़ा और दोनो हीं झूठे साबित हुए तो फिर आमजन विश्वास किस पर और कैसे करें।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा क़ि आगामी 01-नवंबर क़ो शहीद स्मारक मे प्रातः 11-बजे शहीद स्मारक के परिपेक्ष मे अहम बैठक आयोजित क़ी जायेगी। बैठक क़ा मुख्य उद्देश स्मार्ट सिटी क़ी आड़ मे शहीद स्मारक क़ो बचाने हेतू पहल क़ी जायेगी।
प्रदीप कुकरेती
जिला अध्यक्ष