उत्तराखंड : पटाखा गोदाम मे विस्फोट से 3 लोगों की मौत, कई झुलसे
रुड़की: रुड़की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बादशाह होटल के सामने एक पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई है। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए रुड़की पहुंच गई है।
- दोनों घायलोंं का कोरोनेशन देहरादून में चल रहा इलाज
पुलिस ने दो घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलोंं का कोरोनेशन में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। वहीं, गोदाम के मालिक आलोक जिंदल इस घटना से सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
- मृतकों के नाम:
-अदनान पुत्र समीर अहमद, निवासी मच्ची मौहल्ला, उम्र 15 साल
-अरमान पुत्र शफीक अहमद, निवासी इमली रोड, उम्र 16 साल
-अज्ञात
- घायलों के नाम:
-सूरज पुत्र राजकुमार, निवासी रामनगर, उम्र 23 साल
-नीरज, निवासी ढंडेरा, उम्र 22 साल