उत्तराखंड विद्युत विभाग के सहायक लिपिक ने किया लाखो रुपये का गबन, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
देहरादून:- 24.08.2020 को वादी श्री प्रवेश कुमार, उपखंड अधिकारी, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड( वि0 वि0उपखंड) मोहनपुर, प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड वि0वि0उपखंड मोहनपुर प्रेमनगर में तैनात सहायक तृतीय तत्कालीन उपखंड लिपिक- गौरव कौशिक के द्वारा दिनांक 01.10. 2018 से दिनांक 05.03. 2020 के मध्य की अवधि के दौरान विभिन्न मदों में प्राप्त सरकारी धनराशि कुल- 9,96,285.24/-₹ *(09 लाख 96 हजार 285 रुपए 24 पैसे)* का गबन करने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या-142/2020 धारा-409 भादवी बनाम गौरव कौशिक पंजीकृत किया गया जिसमें विवेचना प्रचलित है।