देहरादून

देहरादून के जामुंन वाला गंगोड़ा में एक घर मे 15 फिट लम्बा किंग कोबरा साँप निकलने से मचा हड़कंप।

देहरादून:- के जामुन वाला गंगोड़ा में लगभग 15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप घर के आंगन में पाया गया, इस विशाल कोबरा सांप को देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

अधिकतर इतने फिट लंबे कोबरा कम ही दिखने को मिलते है। वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर काफी मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को कब्जे कर रेस्क्यू किया।उसके बाद सुरक्षित जहरीले किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है,

रेस्क्यू करने वाली टीम के सदस्य सुदर्शन सिंह पंवार और असरद ने मौके पर पहुंचकर काफी देर कड़ी मेहनत के बाद सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।

आजकल बरसात के सीजन में लगातार खतरनाक विषैले सांप लोगों के घरों के आसपास दिखाई दे रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अकेले देहरादून में वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा अभी तक 170 से अधिक सांपों को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है।

आप लोग भी सचेत रहे घरों में जूते पहनते समय अवश्य देखकर या झाड़ कर पहने छोटे किस्म के सांप जूते बगैरा में छुपकर बैठ जाते है। और जूता पहनते समय डंक मार देता है साँप। कूड़ा करकट को घर के पास इकठ्ठा न होने दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *