भाजपा के जीरो टॉलरेंस की पोल खोलेगा उत्तराखंड क्रांति दल
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। भट्ट ने कहा कि उक्रांद भाजपा के जीरो टॉलरेंस की पोल जनता के बीच जाकर खोलेगी। किसानों के आंदोलन का भी उन्होंने समर्थन किया।
दल के कचहरी रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि रिंग रोड पर भाजपा कार्यालय की भूमि संदेह के घेरे में है। यह आरोप लगाया कि भूमि रानी पद्मावती और सीलिंग की भूमि है। भाजपा ने किस तरह से इसका बैनामा किया, स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विधायक और नेता तक सरकारी भूमियों पर कब्जे कर रहे है। दून में ही भाजपा के एक वरिष्ठ नेता बल्लूपुर में अवैध निर्माण कर रहे है। आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक काम्पलेक्स बनाया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने जब इसकी शिकायत की तो उन्हें धमकाया जा रहा है। दल आगमी विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर दमदार तरीके से लड़ेगा। साथ ही क्षेत्रीय ताकतों एवं संगठनों को साथ में लेकर चलेगा। भट्ट ने कहा कि दल में पुराने साथियों की वापसी कराई जाएगी। जिसके लिए वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी प्रयास करेगी। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह पांगती, सुनील ध्यानी, पीसी थपलियाल, सुरेंद्र कुमार, प्रमिला रावत, समीर मुंडेपी, शिवप्रसाद सेमवाल, बृजमोहन सिंह सजवाण आदि उपस्थित रहे।