अति महत्वपूर्ण खबर *उत्तराखंड SDRF ने की पहल कोविड19 अनलॉक 5 की दिशा निर्देश की प्रश्नोतरी व सम्पूर्ण जानकारीके लिए लिंक के साथ प्रसारित किया है।
*कोविड अनलॉक 5 के दिशा निर्देश , अन्य प्रदेशों से आवजाही , पंजीकरण, होम आएशोलेशन, अथवा क्वारन्टीन सम्बंधित अनेक जानकारियों को स्मार्ट सिटी देहरादून वेब लिंक पर SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रश्नोत्तरी के रूप में अंकित किया गया है
साथ ही वेब लिंक में होम आएशोलेशन एवं कोविड – 19 अनलॉक 5 के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी संकलित किया गया है।
आमजनमानस की सहायतार्थ SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर सहित 07 फोन नम्बर भी अंकित किये गए हैं*
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/uttarakhand-police-unlock-guidelines