सट्टे की खाई बाई करते अड्डे पर दून पुलिस का छापा। लाखों की नकदी बरामद
देहरादून कोतवाली के अति व्यस्त खुडबुडा इलाके में एसपी सिटी श्वेता चौबे के नेतृत्व में एक खास टीम ने रेड करते हुए सटोरिये अजय जयसवाल के घर से लाखो की रकम बरामद की है।इस रकम जुए सट्टे से सम्बन्धी बताई जा रही है।अजय जयसवाल का पहले भी जुंए सट्टे को लेकर इतिहास रहा है।
राजधानी में सट्टे के खिलाफ हुई और नकदी मिलने मामले में अभी तक की ये सबसे बडी कार्रवाई बताई जा रही है। फिलहाल सटोरिये अजय जयसवाल को अरेस्ट कर लिया गया है।टीम में साइबर सेल प्रभारी नरेश राठौड़ व सब इंस्पेक्टर दीपक धारीवाल शामिल थे।सूत्रों की माने तो कई दिनों से एसपी सिटी को आ रही सूचना की सटीक जानकारी मिलने के बाद तड़के 2 30 बजे रेड की गई। आज दिन में पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। मौके से मोबाइल लैपटॉप आदि भी बरामद किए गए है। पुलिस को सट्टोरिये के घर से कई और अहम जानकारीयाँ भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है।