क्राईम दिल्ली:- देर रात जीबी रोड घूमने गए दो युवकों को चाकुओं से गोदा, एक की मौत
नई दिल्ली जीबी रोड पर एक व्यक्ति को लूट का विरोध करना और मोबाइल नहीं छोड़ना उस समय महंगा पड़ा जब बदमाशों ने उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी। यह वाकया बीती देर रात के 11:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने दो बार व्यक्ति को चेतावनी दी, लेकिन व्यक्ति मोबाइल छोड़ने को राजी नहीं हुआ। जिससे गुस्साये बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।
मृतक की पहचान न्यू अशोक नगर निवासी अमन के रूप में हुई है। उसके साथ घायल अनिरुद्ध उर्फ छोटू का आरंभ अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का दावा है कि वारदात के वक्त अमन अनिरुद्ध और दो अन्य दोस्त हरिओम व राजू रेडलाइट इलाके में किसी काम से आए थे।
पुलिस को रात करीब 2 बजे मिली सूचना
देर रात करीब 2:00 बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल से अमन के मृत हालत में लाए जाने की सूचना मिली, जबकि घायल अनिरुद्ध के बाएं हाथ में कंधे से लेकर कोहनी तक चाकू से चोट लगी थी। हॉस्पिटल पहुंची पुलिस को घायल अनिरुद्ध ने बताया कि वह अपने दोस्त अमन, हरिओम और राजू के साथ 11:30 बजे जीबी रोड आया था। वापसी के दौरान हरिओम, राजू सिगरेट लेने पास में चले गए।
अमन का मोबाइल लूट कर भागने लगे बदमाश
तभी एक बदमाश ने सिविल डिफेंस वालंटियर उनके दोस्त अमन का मोबाइल लूट लिया। वो बदमाश के पीछे भाग और उसने एक लड़के को पकड़ लिया। बाद में उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच बदमाश के दूसरे साथी ने अचानक से चाकू निकाला और अमन की पीठ में कई वार कर दिए। अनिरुद्ध कुछ समझ पाता बदमाश ने उस पर भी हमला कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी अमन का मोबाइल लेकर फरार हो गए। अनिरुद्ध ने घायल होने के बाद खुद ही अमन को ऑटो में डालकर आरएमएल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल अनिरुद्ध का इलाज जारी है। अमन सिविल डिफेंस वालंटियर था। फिलहाल उसकी तैनाती दल्लूपुरा में थी। कमला मार्केट थाना पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर अनिरुद्ध की शिकायत पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है