Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रदेश के चुनें जाने वाले सांसदों से सीधे सवाल पूछे हैं।

आज दिनांक 10-अप्रेल को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रदेश के चुनें जाने वाले सांसदों से सीधे सवाल पूछे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि आंदोलनकारी मंच की गत माह की गईं बैठक में तय किया गया था कि राज्य आंदोलनकारी अपना *घोषणा पत्र / सवालों का पत्र* जारी करेंगे। संगठन में सभी सदस्यों द्वारा आपस में समन्वय बनाकर आपस में क्रमवार राज्य हितों को लेकर प्रमुख रूप से 17-बिन्दुओं पर तीन पेज सवाल पत्र जारी किया।
अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी ने उम्मीद जताई कि जनता इन सवालों को ध्यान में रखकर वोट करेगी साथ ही जो सांसद यहां चुनकर संसद में शपथ लेंगे वह इन सवालों को गंभीरता के साथ हल करने हेतु पहल करेंगे।
महासचिव रामलाल खंडूड़ी व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल ने सभी राज्य वासियों से अधिक अधिक मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि राज्य की परिकल्पना के मूल मकसद को देखते हुये अपने सांसद को वोट भी करें औऱ सवाल भी पूछें ताकि उन्हें हमारी जागरूकता का पता चलें।

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी के व निर्दलीय उम्मीदवारों से राज्य आन्दोलनकारियों के सवाल ??

1. उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के इतिहास में कलंकित व शर्मनाक मुज्जफरनगर कांड के दोषियों को सजा दिलाने में आपकी पार्टी / आपका प्रयास क्या थे?

2. अंकिता भण्डारी हत्याकांड व पेपर लीक कांड की सी०बी०आई० जांच हो इसके लिए आपकी पार्टी / आपका क्या योगदान रहा?

3. उत्तराखण्ड राज्य को अन्य हिमालयी राज्यों की तरह 371 के तर्ज पर विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया। विशेष राज्य के दर्जे के लिए आपकी पार्टी / आपका क्या प्रयास रहा है?

4. आज उत्तराखण्ड राज्य भ्रष्टाचार के मामलों में अग्रणी राज्यों में है उत्तराखण्ड राज्य में लोकायुक्त कानून लागू करने के लिए आपकी पार्टी / आपका प्रयास क्या था?

5. उत्तराखण्ड राज्य गठन का मूल कारण बेरोजगारी दूर करना था। राज्य गठन के बाद यहाँ का मूल निवास की व्यवस्था को समाप्त कर स्थाई निवास की व्यवस्था लागू कर व सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण की व्यवस्था समाप्त कर मूल निवासियों का रोजगार समाप्त करने की साजिश की गई। मूल निवास लागू हो इस विषय पर पार्टी / आपका क्या रूख रहा? आपकी

6. इस पर्वतीय छोटे से भारी कर्ज में डूबे राज्य की एक ही पर्वतीय राजधानी क्यों नहीं है। क्यों उत्तराखण्ड के जनमानस के भावना के अनुरूप गैरसैण राजधानी घोषित नहीं हुयी। इसमें आपकी पार्टी / आपका क्या प्रयास रहा है?

7. गढ़वाली, कुमाउनी ओर जौनसारी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए आपकी पार्टी / आपका क्या प्रयास रहा?

8. इस राज्य में भू-माफिया कितना मजबूत है इसका प्रमाण यहाँ लागू भू-कानून को बार-बार बदलना, सिमिति बना कर बिल्कुल समाप्त करना यही दर्शाता है। सशक्त भू-कानून करने के लिए आपकी पार्टी / आपकी क्या भूमिका है?

9. उत्तराखण्ड राज्य गठन पूर्ण रूप से पर्वतीय क्षेत्र के विकास के नाम से हुआ लेकिन परिसीमन के नाम से 2005 में पहाड़ की सीटें कम हुयी और अब 2026 में फिर पहाड़ की सीटें कम होगी तब इस राज्य की गठन की परिकल्पना ही समाप्त हो जायेगी। इस मुद्दे पर आपकी पार्टी / आपके क्या प्रयास रहें हैं?

10. आज 24 साल के बाद भी हम उत्तर प्रदेश से अपनी परिसम्पतियों का बँटवारा नहीं कर पाए हैं टिहरी डैम हो या हरिद्वार, रुड़की की नहरें सब पर यू०पी का कब्जा बरकरार है। परिसम्पतियों के बँटवारें में आपकी पार्टी / आपने क्या प्रयास किए?

11. उत्तराखण्ड में खनन व आबकारी नीति हमेशा विवादों में रही है, उत्तराखण्ड जो कि देवभूमि कहलाती है में शराब की फैक्ट्ररी पहाड़ में खुल रही हैं व खनन के नाम पर पहाड़ को छलनी किया जा रहा है। खनन व शराब निति को दुरूस्त करने के लिए आपकी पार्टी / आपने क्या प्रयास किए?

12. उत्तराखण्ड प्रदेश का 65 प्रतिशत भूभाग वनों से आच्छादित है जिनका पर्वयावरण कारणों से हम उनका उपयोग नहीं कर सकते जिस कारण कई विकास की योजनाएँ हम लागू नहीं कर सकते। आपकी पार्टी / आपने केन्द्र की सरकार से ग्रीन बोनस के लिए क्या प्रयास किए?

13. राज्य गठन के बाद भी पलायन तेजी से बड़ा है। हम पहाड़ों में अभी तक छोटे, मझोले उघोग नहीं लगा पाएं है ना ही सींमात व संवेदनशील क्षेत्रों पर स्थानीय निवासियों के लिए कोई रोजगार / स्वरोजगार नीति बना पाए है। आपकी पार्टी / आपका इस विषय पर क्या प्रयास रहें है?

14. पहाड़ी जिलों में स्वास्थ सेवाओं की स्थिति काफी चिंताजनक है जो मेडिकल कालेज है भी वो भी मरीजों के रेफर करने तक ही सीमित है। पहाड़ी जिलों में ऐम्स जैसे हॉस्पिटल खोलने के लिए आपकी पार्टी / आपका क्या प्रयास रहा है?

15. पहाड़ी जिलों में शिक्षा का भी बुरा हाल है और सरकारी स्कूल लगातार सिमटते जा रहें है। पहाड़ी जिलों में केन्द्रीय विद्यालय व सैनिक स्कूल स्तर के विद्यालय खोलने के लिए आपकी पार्टी / आपका क्या प्रयास रहा है?

16. राज्य गठन के बाद से ही राज्य और विशेषकर पहाड़ी जिलों में बाहरी लोगों की जनसंख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुयी है। मा० मुख्यमंत्री जी तक सार्वजनिक मंचो पर यहाँ की डेमोग्राफी चेंज होने पर अपनी चिंता जाहिर की हैं जिस कारण ये अपराधियों की शरण स्थली बनती जा रही है। इस सीमान्त राज्य में बाहरी व्यक्तियों का गहन सत्यापन हो इसके लिए आपकी पार्टी / आपका का प्रयास रहा है?

17. सांसद निधि जो की संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली निधि है को आपके द्वारा शतप्रतिशत खर्च क्यों नहीं किया गया?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *