टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल चंबा में विश्व हिन्दू परिषद ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया

चम्बा. महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणावत के ऑफिस को तोड़ने, उन्हें गाली देने एवं शिवसेना द्वारा मुंबई में उत्तरी भारतीयों पर किये जा रहे हमलों का विरोध करते हुए विश्वहिंदू परिषद टिहरी ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गुरुवार को चम्बा वीसी गब्बर सिंह चौक पर विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ता एकत्र हुए और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया. विश्व हिंदुपरिषद के जिला अध्यक्ष सुरम तोपवाल और मंत्री यशपाल सिंह सजवाण ने कहा कि जब से महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस एवं एनसीपी गठबंधन की सरकार बनी है. तब से महाराष्ट्र में हिंदुओं व उनकी संस्कृति पर हमले बढ़े हैं. कहा की महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर बीएमसी द्वारा उत्तरभारत से मुंबई फिल्म जगत में कार्य कर मुकाम बनाने वाली व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली अभिनेत्रि कंगना रणावत के ऑफिस को तोड़ा गया है.

बीएमसी की इस कार्यवाही का संगठन विरोध करता है.यह कार्यवाही महाराष्ट्र सरकार की उत्तर भारतीयों के प्रति मानसिकता को दिखती है. कहा कि पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या पर भी यह सरकार आँखे बंद कर बैठी है.पुतला दहन करने वालों में बजरंगदल के जिला सयोजक विनय तिवाड़ी, दर्शन लाल पोखरियाल, चंदन सिंह राणा, दिनेश भण्डारी, अजय रावत, विकास रावत, रमन गुसाई, अभिषेक रणावत, असमित जड़धार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *