देहरादून ओएनजीसी के डीजीएम ने अपने दोनों हाथों की नसे काटी, हुआ लहुलुहान, गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में किया भर्ती ।
देहरादून : पुलिस सूत्रों से पता चला कि O N G C में DGM ENT पद पर कार्यरत 57 वर्षीय खेमराज पुत्र इतवारी लाल ने अपने कार्यालय में अपने दोनों हाथ की नसें काट ली है।
दि0 10/09/2019 को MLC, Synergy Hospital के माध्यम से समय 20:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खेमलाल उम्र 57 वर्ष पुत्र इतवारी लाल निवासी 194 बद्रीश कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी, दे0दून द्वारा अपने हाथ की नस कटी है, और अस्पताल में भर्ती है।
इस सूचना पर तत्काल थाना कैंट पुलिस द्वारा मौके, हास्पिटल पर जाकर जांच गई तो पाया कि खेमराज उपरोक्त ओएनजीसी में डीजीएम-ईनटी के पद पर कार्यरत है सायं समय लगभग 16:00 बजे इनके द्वारा अपने कार्यालय में दोनों हाथों की नस काटी गई, जिनको कार्यालय स्टाफ द्वारा ओएनजीसी हॉस्पिटल भर्ती कराया तत्पश्चात हायर सेंटर सिनर्जी अस्पताल भर्ती करवाया गया।
मौके पर व सहकर्मीयों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि खेमराज उपरोक्त द्वारा अपने कार्यालय में हाथों की नस काटी है, खेमराज उपरोक्त अस्पताल में भर्ती है तथा उपचाराधीन है, कुछ कहने की स्थिति में नहीं है, कारणों के संबंध में जांच जारी है।।