मौसम अलर्ट: 16 मार्च से 20 मार्च तक प्रदेश में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना,,
देहरादून :- मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 16 से 20 मार्च अनेक स्थानों पर आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश,ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना पर मौसम का अलर्ट बताया गया है..हालांकि मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी जनपदों में इस बीच लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए जंगलो में लगने वाली आग पर काबू पाने में मदद मिल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार हाल के दिनों में कई जगह पर बादल गरजने के साथ ही थंडर स्टॉर्म का मौसम देखने को मिल रही है.इसी कारण 16 से 22 मार्च के बीच बारिश के साथ ओलावृष्टि,आंधी तूफान और बिजली गिरने की एक्टिविटी में खासी बढ़ोतरी हो सकती है.ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रदेशवासियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है.मौसम निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन से चार दिनों बारिश के साथ खराब मौसम के बीच मुख्यत बिजली गिरने की नेचुरल एक्टिविटी से बचने की आवश्यकता है.बिजली कड़कने के दौरान पेड़ के नीचे या जंगलों में ना रहे तो ज्यादा ही अच्छा है.क्योंकि 16 से 20 के बीच हल्की और मध्यम स्तर की बारिश के बीच आंधी तूफान,हेल,स्काई लाइटिंग और थंडर स्टॉर्म मौसम हानिकारक रह सकता है. इसलिए लोग इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहे.. मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक थंडर स्टॉर्म के साथ बिजली गिरने की संभावना खराब मौसम के दौरान 1 घंटे के दरमियान रहती है. इसलिए इस मौसम आवाजाही न करते हुए सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं.
किसानों भी फसल को लेकर अलर्ट रहें..
मौसम विभाग के अनुसार 16 से 20 मार्च के बीच अच्छी खासी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए खेती किसान वाले लोगों को भी अलर्ट किया गया है. इस बीच मौसम को देखते हुए कटने वाली फसल काट कर सुरक्षित कर ले.. ताकि मौसम के नुकसान से फसल को बचाया जा सके.. मौसम विभाग के अनुसार 16 से 20 मार्च के बीच होने होने वाली बारिश वनों में लगने वाली नियंत्रण में राहत देगी. इतना ही नहीं बारिश की वजह से आगे फॉरस्ट फायर सीजन को कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी