सीमांत क्षेत्र चमोली में बीजेपी युवा मोर्चा के तत्वाधान में वेलमेड हॉस्पिटल ने हैल्थ कैम्प शिविर आयोजित किया।
हैल्थ कैंप में 143 लोगों ने कराई जांच
देहरादून स्थित वेलमेड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने दी सेहत संबंधी जानकारियां।
चमोली – रविवार को देहरादून स्थित वेलमेड हॉस्पिटल व भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी चमोली में एक नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 143 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कैंप में ईसीजी, ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर व डॉक्टर परामर्श निशुल्क था।
हैल्थ कैंप का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद पंत ने किया। पंत ने कहा कि मैं वेलमेड हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इतनी दूर आकर हमारे लोगों के स्वास्थय की जांच की। उन्होंने कहा कि पहाड़ो में बेहतर स्वास्थय सुविधाएं ना होने के कारण कितने ही लोग अपनी जांच नहीं करा पाते हैं या फिर उन्हें काफी दूर जाना पड़ता है लेकिन वेलमेड हॉस्पिटल ने आज यहां कैंप लगाकर काफी लोगों को राहत दी है।
इस मौके वेलमेड हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर सुनिल कुकरेती ने बताया की वेलमेड हॉस्पिटल लोगों को सेहत के प्रति जागरुक करने के लिए समय – समय पर हैल्थ चेकअप कैंप लगाते रहते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत पोखरी क्षेत्र में वेलमेड हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया है क्योंकि दूरस्थ क्षेत्रों में हृदय रोग से संबंधित स्वाथ्य सुविधाओं का अभाव रहता है। और भविष्य में भी यह प्रयास रहेगा कि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण के दृष्टिगत इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करता रहा जायेगा।
इस मौके पर डॉ. वसु गहलोत, श्री सुनील ककुरेती, सुनिता, मयंक पंत आदि मौजूद रहे।