राजस्थान

वीडियो ! REET की परीक्षा में 6 लाख रुपये की एक चप्पल की मदद से करवा रहे थे नकल, मास्टर माइंड सहित 05 लोग गिरफ्तार

राजस्थान-: चोरी करने का एक नया और अनोखा तरीका खोज लिया गया है. ये तरीका बेहद अत्याधुनिक है. इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, REET परीक्षा में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. ये ऐसा मामला है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. मामला ये है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) में बीकानेर में पुलिस ने नकल गिरोह के शातिर मुखिया समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास चप्पल एक चप्पल पकड़ाई है, जिसमें ब्लूटूथ लगा था. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आने के बाद सभी लोग चौंक गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह डिवाइस लगी चप्पल (Device fitted slippers) के जरिये परीक्षा में नकल कराने के लिये सक्रिय था.

इस चप्पल की कीमत 6 लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, अभी तक 25 लोगों ने ऐसी चप्पलें खरीदी हैं. पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है.

ये कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रही है, मगर ये हकीकत है. चोरी का मामला अब बहुत हाईटेक हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *