ऋषीकेश नटराज चौक पर बस से उतरते समय महिला हुई घायल
ऋषिकेश,11 जुलाई । उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में उतरते समय नटराज चौक के निकट एक महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय लाएगा जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे हरिद्वार की ओर से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सवारी उतारते समय एक महिला बस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना में महिला की दाईं टांग पूरी तरह से टूट गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लहूलुहान महिला को किसी तरह राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। इसी दौरान महिला के परिजनों को सूचना मिलने पर रवि मौके पर सरकारी चिकित्सालय पहुंच गए। चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया है। घायल महिला कल्प 40 पत्नी दीपक, 14 बीघा, मुनिकीरेती ढालवाला की रहने वाली है।