देहरादून विकासनगर महिला ने शक्ति नहर में छलांग लगाकर मौत को लगाया गला।
देहारादून:-दिनांक 13/06/20 थाना विकासनगर पर सूचना प्राप्त हुई की ढकरानी कोर्ट पुल के पास शक्ति नहर में एक महिला ने छलांग लगा दी सूचना पर थाना विकास नगर पुलिस मौके पर पहुंचे जानकारी करने पर मालूम हुआ कि जो महिला नहर में कूदी है वह सभावाला क्षेत्र की रहने वाली है महिला की तलाश हेतू लगातार शक्ति नहर में सर्च अभियान चलाया गया तथा सहसपुर को अवगत कराया गया आज दिनांक 17/06/20 को आसन बैराज इंटेक्स से सर्च अभियान चलाकर महिला की डेड बॉडी बरामद की गई महिला के परिजन महिला की तलाश करते हुए मौके पर मौजूद आए हैं उन्होंने बरामद महिला के शव को देखकर ममता पत्नी राजवीर उम्र 25 वर्ष निवासी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून के रूप में पहचान की गई मृतक महिला ममता का मायका ग्राम लखनवाला थाना सहसपुर में है तथा बताया कि हमने ममता की गुमशुदगी दिनांक 13/06/ 2020 को पुलिस चौकी सभावाला थाना सहसपुर में पंजीकृत करा रखी है मृतक महिला का पति राजवीर शराब पीने का आदी है तथा घर में अक्सर गृह कलेश रहता था मृतिका ममता उपरोक्त के गुमशुदगी थाना सहसपुर में पंजीकृत होने के दृष्टिगत सहसपुर पुलिस को उक्त संबंध में मृतका ममता का पंचायतनामा की कार्यवाही हेतु सूचित किया गया, थाना सहसपुर पुलिस द्वारा मृतका उपरोक्त का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है महिला के मृत्यु के संबंध में विस्तृत जांच थाना सहसपुर पुलिस द्वारा की जा रही है
*नाम पता मृतका*
========================
ममता पत्नी राजवीर उम्र 25 वर्ष निवासी सभावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून