देहरादून

सूचना व लोक संपर्क विभाग में हुआ कार्य आवंटन संयुक्त निदेशक,  उपनिदेशक अधिकारियों को सौपे गए काम

उत्तराखंड सूचना विभाग से आज की बड़ी खबर सूचना व लोक संपर्क विभाग में हुआ कार्य आवंटन संयुक्त निदेशक,  उपनिदेशक अधिकारियों को सौपे गए काम महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने आदेश किए जारी देखिये किसे क्या काम दिया

श्री अनिल चंदोला अपर निदेशक

1.कार्यालयाध्यक्ष का समस्त कार्य।

श्री आशिष कुमार त्रिपाठी संयुक्त निदेशक-1

1. सूचना अधिकार से संबंधित अपीलीय अधिकारी का कार्य।

2. मुख्यालय तथा क्षेत्र प्रसार के अधिष्ठान से संबंधित समस्त कार्य।

3. व्यवस्था से सबन्धित समस्त कार्य

4. मुख्यालय के आहरण वितरण अधिकारी का कार्य

5. रेडियो एसएमएस, व्हाट्सएप वॉयस कॉल इंटरएक्टिवीडियो टेक्नोलॉजी से संबंधित समस्त कार्य

6. प्रकाशन प्रभाग का समस्त कार्य

7. समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सौपे गये अन्य कार्य

श्रीमती शशि सिंह
वरिष्ठ वित्त अधिकारी

1. विभाग के आय-व्ययक संबंधी समस्त कार्य।
2. विभाग के आडिट / भुगतान / आयकर संबंधी समस्त कार्य

3. विभागीय निविदा तथा कार्य एवं व्यय की स्वीकृति से संबंधित प्रस्तावों के

परीक्षण एवं अग्रसारण का कार्य

4. समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य

श्री के. एस. चौहान संयुक्त निदेशक-II

1.उत्तराखंड राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली के प्रभारी अधिकारी एवं कार्यालय अध्यक्ष का कार्य

2. हल्द्वानी मीडिया सेंटर के पर्यवेक्षण सहित कुमाऊ मंडल के जनपदों में प्रचार-प्रसार कार्यों का पर्यवेक्षण

3. माननीय मुख्यमंत्री जी के नई दिल्ली भ्रमण और हल्द्वानी भ्रमण के दौरान उपस्थित रहते हुए मीडिया समन्वय और प्रचार-प्रसार का कार्य

4. राष्ट्रीय समारोह से संबंधित समस्त कार्य।

5. गीत एवं नाट्य प्रमाण से संबंधित समस्त कार्य ।

6.प्रेस प्रभाग से संबंधित समस्त कार्य

7.इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की सूचीबद्धता विज्ञापन एंव निरीक्षा से संबंधित समस्त कार्य

8. विज्ञापन फिल्मों का निर्माण एवं भुगतान से संबंधित प्रस्ताव तथा स्वीकृतिके उपरांत कार्यादेश जारी करने का समस्त कार्य

9.समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य

डॉ. नितिन उपाध्याय उपनिदेशक

1. राजभवन सूचना परिसर का प्रभार।

2. प्रिंट मीडिया की सूचीबद्धता वर्गीकृत विज्ञापन एवं सजावटी विज्ञापन से संबंधित समस्त कार्य।

3. उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद से संबंधित समस्त कार्य।
4. होर्डिंग और आऊटडोर मीडिया से संबंधित समस्त कार्य

5. डीएवीपी में सूचीबद्ध वेबसाइट / पोर्टल से संबंधित समस्त कार्य ।

6 मुख्यालय तथा क्षेत्र प्रचार के अधिष्ठान से सबंधित समस्त कार्य । (पत्रावली

संयुक्त निदेशक-1 के माध्यम से अग्रसारित की जायेगी ।)

7. समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य।

श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक

4. राज्य सरकार के प्रवक्ता के साथ सम्बद्ध रहते हुए प्रचार-प्रसार से संबंधित समस्त कार्य

2. प्रभारी अधिकारी मीडिया सेंटर, विधान सभा ।

3. विधान सभा सत्र की अवधि में नोडल अधिकारी का कार्य

4. नोडल अधिकारी कुम्भ मेला से संबंधित समस्त कार्य ।

5. विभागीय लोक सूचना अधिकारी से संबंधित समस्त कार्य

6. विभाग में सूचीबद्ध किये जाने वाले न्यूज पोर्टलों की सूचीबद्धता / विज्ञापन प्रस्ताव / भुगतान की स्वीकृति के उपरान्त कार्यादेश
जारी करने एवं उनकी निरीक्षा का समस्त कार्य।

7. फोटो / फिल्म शाखा से संबंधित समस्त कार्य ।
8. आपदा प्रबन्धन विभाग हेतु विभागीय नोडल अधिकारी का कार्य ।।

9. निरीक्षा शाखा से संबंधित समस्त कार्य

10. कोविड-19 से सबंधित विभागीय नोडल अधिकारी का कार्य ।
11. समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सौपे गये अन्य कार्य।

श्री रवि बिजारनिया उपनिदेशक

1. प्रभारी अधिकारी मीडिया सेन्टर सचिवालय एवं मा मुख्यमंत्री प्रचार यूनिट
से संबंधित समस्त कार्य।

2. निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से संबंधित नोडल अधिकारी का कार्य

3. सोशल मीडिया कार्य हेतु विभाग में अनुबंधित फर्म से संबंधित समस्त कार्य
4. सोशल मीडिया विभाग से संबंधित अन्य कार्य जो किसी अन्य को आवंटित
ना हो।
5. विभागीय स्टूडियो से संबंधित समस्त कार्य

6. विभागीय वेबसाइट से संबंधित समस्त कार्य
7. समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सौपे गये अन्य कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *