पौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूरी भूषण ने आज नीलकण्ठ के पीपलकोटी पहुँचकर ग्रामीणों संग बैठककर, अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में दी जानकारी।

पौड़ी गढ़वाल:-यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूरी भूषण ने आज नीलकण्ठ के पीपलकोटी में ग्रामीणों संग बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना ओर उनकी तमाम समस्याओं के तुरंत निवारण के लिए सबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।


यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने बताया कि यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत उनके द्वारा तमाम विकास कार्य पूरे किए गए है, चाहे धमन्दा में सड़क निर्माण हो, ढोसन ,दिउली में पेयजल योजना हो,तलाई तक सड़क निर्माण हो, नीलकण्ठ में सफाई के लिए कूड़ा वाहन हो,उमड़ा से सिन्दूडी सड़क हो, या उमड़ा ग्राम में सड़क निर्माण कार्य हो,वही उनके द्वारा तल्ली आमड़ी के लिए सड़क स्वीकृत कर 4.5 लाख की धनराशि जारी भी कर दी है , ऐसे तमाम कार्य उनके द्वारा यमकेश्वर मे किये जा रहे है, ओर आगे भी वह विकाश कार्यो के लिए लागातर प्रयासरत है।

इसी के साथ उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा कोरोना काल मे किस तरह से प्रदेश को संभाला और जनता तक सरकारी मदद पहुचाई ,रोजगार के लिए मुख्यमंत्री द्वारा व्याज मुक्त ऋण देकर रोजगार के अवसर पैदा किये गए, अटल आयुष्मान कार्ड से आज निशुल्क इलाज सरकार के द्वारा किया जा रहा ।ऐसी तमाम योजनाओ को उनकी सरकार ने जनता तक पहुचाया है।


विधायक मीडिया प्रभारी अलकेश कुकरेती ने बताया की यमकेश्वर विधायक ने जुलेड़ी छेत्र पंचायत के अंतर्गत डोरणा गांव में 3 लाख से निर्मित पुलिया का भी लोकापर्ण भी किया जिससे छेत्र के कई गाँवो के लोगो को फायदा होगा,


इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में विधायक निधि द्वारा 2 कंप्यूटर भी स्कूल को दिए गए।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम रौथाण, वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित महिमानंद भट्टकोटी, नीलकण्ठ स्वर्गश्राम मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान, विधायक निजी सचिव विजेंद्र बिष्ठ , मंडल मंत्री धर्मवीर पंवार, समाजसेवी नवीन शर्मा, कोमल ,जुलेड़ी छेत्र पंचायत सदस्य हरदीप कैंतुरा,हरेंद्र पयाल, जिला मंत्री नीरज कुकरेती,ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,दिउली ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, सुरजीत राणा, बिजेंद्र बिष्ठ, विज्जी रावत, कुसुम कुकरेती सहित काफी लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *