ऋषिकेशयमकेश्वर

यमकेश्वर : यहाँ हाथी ने सवारी जीप पर किया हमला, बाल बाल बचें लोग,

यमकेश्वर :- ऋषिकेश से कोडिया किमसार रोड पर आज एक हाथी ने सवारी जीप पर सामने से हमला कर जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया।जिसमें एक महिला के सिर पर चोट लगी और अन्य सवारियों पर हल्की फुल्की चोट आई है,

रोज की तरह ऋषिकेश से जीप नम्बर UK 07 TC 2265 चालक राजेन्द्र सिंह रावत सवारी लेकर डाँडा मंडल क्षेत्र के लिए चले थे लेकिन कोडिया से आगे सौफूटी के पास अचानक सामने से जंगली हाथी के आने से जीप में बैठें लोगो मे अफरा तफरी मच गई जंगल मे रोड अत्यधिक खराब होने से जीप ड्राइवर जीप को रिवर्स भी नही कर पाया जिससे हाथी जीप के सामने पहुँच गया और जीप पर हमला कर जीप पलटने की कोशिश करने लगा, सवारियों द्वारा सोर सराबा करने पर हाथी वापिस जंगल की ओर चला गया जिससे जीप में बैठे सवारियों की जान बच पाई,

इस रोड पर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। जबकि पूरे डाँडा मंडल के 22 गांवों से भी ज्यादा के लोग इस रूट का इस्तेमाल करते है, इस रूट पर कोडिया गंगाभोगपुर से 10 किलोमीटर का जंगल का क्षेत्र पड़ता है जो कि जंगली जानवरो का विचरण का छेत्र है, आये दिन जानवरों से आमना सामना होना लाजिमी है,

क्षेत्र वासियों ने कई बार इस रोड को बनवाने के लिए आंदोलन किये पर सरकार से आश्वासन मिलने के अलावा कुछ नहीं मिला ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *