Saturday, July 27, 2024
Latest:
ऋषिकेशदुर्घटनापौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

यमकेश्वर ! मोहनचट्टी के पास माला गॉव में देर रात ट्रक गिरा खाई में, SDRF ने रेस्कयू कर चालक की बचाई जान…

ऋषिकेश/यमकेश्वर :

रात्रि को ढाई बजे करीब SDRF को चौकी ढालवाला से सूचित कराया गया कि मोहंचट्टी से अंदर ब्रांच रोड पर माला गाऊं,(जनपद पौड़ी) के पास ट्रक खाई में गिर गया है।

 

उक्त सूचने पर एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम मध्य रात्रि ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटना स्थल पर 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक था। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में ट्रक तक पहुंच बनाई। ट्रक में एक ही व्यक्ति(ड्राइवर) ही मिला जो गंभीर रूप से घायल था। जिसको टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से रोड तक लाकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया ।

उत्तराखंड में 2013 केदारनाथ आपदा के बाद  स्टेट डिजास्टर रेपिड फोर्स (SDRF) का गठन हुआ है तभी से आये दिन हर घटना  जल, जमीन , सड़क आसमानी सभी दुर्घटनाओं में sdrf की अनुभवी टीम अपनी कार्यकुशलता से पीड़ितों के मददगार साबित होती है। उत्तराखंड में पुलिस थानों के बीच आपसी सामजस्य से हर समय एलर्ट मोड़ पर रहने वाली sdrf टीम समय न गवाते हुए कम से कम समय पर दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का सदैव प्रयास करते है। 
 

 

*SDRF टीम*
1)एस आई सचिन रावत ,
2)आरक्षी किशोर,
3)आरक्षी पंकज,
4)आरक्षी अनूप,
5)आरक्षी शिवम,
6)आरक्षी कृष्णा,
7)आरक्षी अमित,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *