देहरादूनसामाजिकहरिद्वार

हंसी प्रहरी की सहायता को आगे आये आप नेता। हंसी ने कहा, यथो नामह, तथो गुण ,उनकी सुध लेने के लिए अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया,

देहरादून/हरिद्वार :-कुमाऊं विश्वविद्यालय की होनहार और डबल एम ए हंसी प्रहरी की हालात की जानकारी मीडिया में आने के बाद तमाम संघठन उनकी मदद के लिए आगे आ रहे,प्रशासन भी उनको मदद के लिए तैयार था लेकिन हंसी प्रहरी ने कुछ समय मांगा था। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलेर अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनसे मिलने हरिद्वार पहुंचे और हरिद्वार बस अड्डे पर उनको हंसी देवी मिली।

इस दौरान हंसी प्रहरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल से आभार जताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के बारे में जो कुछ सुना था वह अपनी आंखों से आज देख भी लिया है। उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी भावनाओं को समझा और इसीलिए वह उनकी आभारी हैं। बीते दिन आप नेता मनोज द्विवेदी ने भी हंसी प्रहरी को रहने के लिए आवास और बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की बात कही थी। हंसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मेरे लिए मदद भेज कर यह सिद्ध कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल गरीबों की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं। आप अध्यक्ष से मिलने के बाद हंसी प्रहरी काफी खुश हुई और उन्होंने दिल्ली तक अपनी बात पहुंचने और अरविंद केजरीवाल द्वारा आज उनसे मिलने आए अध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान हंसी ने कहा, यथो नामह, तथो गुण ,उनकी सुध लेने के लिए अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया,अगर आज पुण्य आत्मा बची है तो अरविंद केजरीवाल उनमें से एक हैं जो उन्होंने दिल्ली से उनकी सुध लेने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को कहा। वहीं हंसी ने एक हफ्ते बाद अगर सरकार उन्हें कोई मदद नहीं करती तो वो आम आदमी पार्टी से जरूर संपर्क करेगी।


इस दौरान आप अध्यक्ष कलेर ने हंसी को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा आप कार्यकर्ता आपके साथ हैं और रोटी,कपड़ा,मकान जैसी जरूरतों को हम पूरा करेंगे। इसके साथ ही आप अध्यक्ष ने सभी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए समय समय पर हंसी की सुध लें और इनकी तमाम जरूरतों को पूरा करें। इस दौरान आप अध्यक्ष के साथ, लोकसभा प्रभारी शिशुपाल रावत, प्रवक्ता हेमा भंडारी,मनोज द्विवेदी,नवीन मारिया,अर्जुन सिंह,अनिल सती,और विजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *