*ड्यूटी के दौरान अपना शत-प्रतिशत देने का करना होगा प्रयास: पुलिस कप्तान* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: पुलिस विभाग के हर एक कर्मी द्वारा ड्यूटी में अपना शत-प्रतिशत देने की कवायत और अपने काम करने के तरीकों में सुधार लाने को कार्य करने को अपनी प्रतिबद्धता जताने के क्रम में आज देहरादून पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा अधिकारियों रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में अनिश्चित दौरा किया गया जहां उनके द्वारा पुलिस लाईन स्थित अनुभागों व आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया।
पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस लाईन स्थित समस्त शाखाओं में मौजूद अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया व मौजूदा अधिकारियों को अभिलेखों के रख-रखाव व ड्यूटी के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। इस दौरान उनके द्वारा लाईन स्थित सरकारी आवासों व कर्मचारियो के रहने हेतु निर्मित बैरिकों /मैस आदि स्थलों का भी निरीक्षण कर व्यवस्था को और बेहतर बनाने व कर्मियों के अनुरूप जरूरी बदलाव लाने को संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाईन द्वारा पुलिस कर्मियों हेतु बनायी गयी आवासीय कालोनी में से कुछ जर्जर हुए आवासों की स्थिति पर पुलिस कप्तान को अवगत करवाया गया जिसपर उनके द्वारा प्रधानलिपिक को उक्त सम्न्ध में प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय से पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
।समस्त अनुभागों के औचित्य निरीक्षण के पश्चात उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात क्षेत्राधिकारी पुलिस लाईन लाइन,क्षेत्राधिकारी मसूरी,क्षेत्राधिकारी सदर की अनुपस्थिति में अधिकारियों व कर्मियों को सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में उनके कार्यों के निर्वहन को लेकर निर्देश दिए।
सैनिक सम्मेलन में पुलिस कप्तान द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मियों की परेशानियों के बारे में जाना गया व उसके निस्तारण को संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान अपना शत्-प्रतिशत देने का प्रयास करना होगा, साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान देना होगा कि वह जिस स्थान पर ड्यूटी हेतु नियुक्त किया जाये उसे अपने कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी हो।उन्होंने कहा कि उनके लिए पुलिस कर्मियों का हित सर्वोपरि है किंतु उनके द्वारा किसी के द्वारा भीअनुशासन से किया हुआ समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उनके द्वारा मौजूदा पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की समस्या के विषय के प्रतिउत्तर में पुलिस कर्मियों को उनकी समस्या के विषय मस सुपरविसन अधिकारी को सूचित करने को कहा।और यदि सुपरविज़न अधिकारी स्तर पर उनकी समस्याओं का निस्तारण न हो तो उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मी को सीधे उनके समक्ष या फ़ोन के माध्यम से संपर्क करने को कहा।
इस दौरान सैनिक सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी,क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर व क्षेत्राधिकारी यातायात भी उपस्थित रहे।