आपकी एक मदद बचा सकती है मेरी जान,अमाशय के केंसर से जूझ रही महिला की पुकार,,
हरिद्वार – देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिद्दरवाला निवासी एक महिला अमाशय के कैंसर से पीड़ित है। समाजिक संस्थाओं के सहयोग से अब तक चले इलाज की वजह से महिला कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बची हुई है। लेकिन आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के कारण महिला फिर से इलाज के लिए तरस रही है।
करीब पांच साल पहले सरस्वती देवी का विवाह हुआ था। विवाह के बाद अमाशय में कैंसर होने की जानकारी मिलने के बाद पति ने सरस्वती देवी को उसके मायके छोड़ दिया। पिता का साया सिर से उठ चुका है। घर पर केवल तीन भाई हैं। जिनमें दो भाई मजदूरी करने का काम करते हैं। जबकि एक भाई बेरोजगार है। किराए के मकान में रहने वाली सरस्वती देवी का इलाज कराने में परिजन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सक्षम नहीं है। समूण फाउंडेशन और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अब तक चले बेहतर इलाज की बदौलत सरस्वती देवी के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। मगर भविष्य में लगातार इलाज कराने के लिए परिजन अभी भी सामाजिक संस्थाओं के भरोसे ही बैठे हैं। यदि सामाजिक संस्थाओं का फिर से सहयोग मिल जाए तो सरस्वती देवी की जान जाने से बच सकती है। यदि कोई दानदाता और सामाजिक संस्था आगे बढ़कर कैंसर से पीड़ित सरस्वती देवी की मदद करना चाहता है तो कृपया दिए गए नंबर 6397015275 पर संपर्क कर मदद पहुंचा सकता है। आपकी एक छोटी सी पहल महिला को नया जीवन दे सकती है। सरस्वती देवी ने बताया कि असहनीय दर्द की वजह से वह चारपाई पर पड़ी है। सामाजिक संस्थाओं के द्वारा दी गई धनराशि से अब तक उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी कराई है। जिससे वह काफी स्वस्थ महसूस कर रही हैं। यदि एक बार फिर सामाजिक संस्थाएं उनकी मदद करें तो जीने की मर चुकी उम्मीद को पंख लग सकते है।