यमकेश्वर मंडल के क्षेत्र कांडी मैं युवा चौपाल का कार्यक्रम लगाया गया ,
आज दिनांक 27.02.2024 को यमकेश्वर मंडल के क्षेत्र कांडी मैं युवा चौपाल का कार्यक्रम लगाया गया , जिसमे आए हुए हमारे अतिथिगण जिला कोटद्वार (संगठनात्मक ) के यशस्वी अध्यक्ष श्री Shantanu Rawat जी, जिला महामंत्री श्री Hemant Gaur जी , और आज के इस कार्यक्रम के संयोजक श्री Yaman Dabral जी, यमकेश्वर मंडल के अध्यक्ष श्री Anil Rawat जी, विधायक प्रतिनिधि श्री हरेंद्र रोथाण जी ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री Gaurav Negi जी, (जिनके नेतृत्व मैं आज का कार्यक्रम सफल हुआ ) तथा यमकेश्वर मंडल के समस्त आज के इस कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे ।।
सभी महानुभावों ने , केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मै बताया, और जनता से वार्तालाप किया ।।
आयुष बडोला
सोशल मीडिया प्रभारी
युवा मोर्चा
यमकेश्वर मंडल