Uncategorized

*गौकशी हेतु लाये जा रहे 02 गौवंशीय पशु तथा अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में गौकशीकी रोकथाम व तस्करो कि धरपकड़ हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर  के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में गौकशी करने वालों तथा तस्करो की धरपकड़ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर गौकशी/तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में दिनाँक 23.12.20 की रात्रि में उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर को गस्त के दौरान 02 गौवंशीय पशु तथा 01 अवैध चाकू के साथ कुंजा ग्रांट कब्रिस्तानके पास से गिरफ्तार किया गया । अंधेरे का फायदा उठाकर 02अभियुक्त 1.अशरफ उर्फ शरफू पुत्र अख्तर अली निवासी कुंजा ग्रांट विकासनगर 2.फरमान उर्फ काला पुत्र फारूक निवासी उपरोक्त मौके से फरार हो गए फरार अभियुक्त फरमान उर्फ काला उपरोक्त थाना कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है जिनको अभियोग में वांछित किया गया है पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि में अपने दोस्तों के साथ उक्त पशुओं को हिमाचल प्रदेश से चोरी करके जंगल के रास्ते गौकशी के लिए कुंजा ग्रांट ले जारहे थे अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 3/6/11उत्तराखंड गौवंश सरंक्षण तथा3/11उत्तर प्रदेश पशु क्रूरता अधिनियम व ipc की धारा411तथा 25/4आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया गया। अभियान लगातार जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. सन्नवर उर्फ सोनू पुत्र अख्तर निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर उम्र28वर्ष

*वांछित अभियुक्त गण*

1- अशरफ उर्फ शरफू पुत्र अख्तर अली निवासी कुंजा ग्रांट विकासनगर
2- फरमान उर्फ काला पुत्र फारूक निवासी उपरोक्त ( हिस्ट्रीशीटर)
*बरामदगी*
===============
1- 02 गौवंशीय पशु(बैल)
2- 01 अदद अवैध चाकू

*पुलिस टीम*
=========================
1. उ0नि0 पंकज कुमारचौकी प्रभारी कुल्हाल
2. कॉन्स मंदीप
3. कॉन्स राजकुमार
4. कॉन्स अमित
5. कॉन्स रहीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *