*साइबर ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर डीजीपी के संज्ञान से वापिस मिले 1 लाख* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: साइबर ठगी में अपने 1 लाख रुपये गवाने वाले एक पीड़ित की शिकायत पर बैंक व थाना पुलिस द्वारा कोई संतोषजन कार्यवाही पर हारकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से शिकायत करने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए फर्जी खातों से पैसा पीड़ित के खाते में वापिस करवाया ।
बताते चले कि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा लंबे समय से न्याय के लिए परेशान व पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्यवाही न होने पर सीधे तौर पर उन्हें संपर्क करने को सुविधा दी गयी जिसमे उनके द्वारा लगातार पीड़ितों को न्याय दिलवाया जा रहा है।इस क्रम में जनपद हरिद्वार के रुड़की के कृष्णा नगर निवासी भीम सिंह द्वारा व्हाट्सएप्प के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी जिसके अनुसार 21 जनवरी 2021 को उनके खाते से किसी के द्वारा 1 लाख रुपये की रकम निकल ली गयी । उनके द्वारा इस ठगी के सम्बन्ध में बैंक में शिकायत दर्ज करायी गई थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत न मिल सकी जिसपर उनके द्वारा थाना गंगनहर में इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनके मामले में कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नही की गई। उनके द्वारा पुलिस महानिदेशक को आने वाले वक्त में अपनी बहन की शादी होने पर पैसों की आवश्यकता होने पर इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की गुहार लगायी।
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को मामले की जल्द से जल्द जांच करने को आदेशित किया जिस पर उनके द्वारा जांच करने पर मामला सही पाया गया। जिसके उपरांत पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद पुलिस टीम द्वारा संबंधित बैंक द्वारा जिन जिन खातों में पीड़ित की धनराशि ट्रांसफर हुई उन खातों से पीड़ित को पैसे वापिस दिलवाए गए। पीड़ित द्वारा पुलिस महानिदेशक को उनकी सहायता के लिए धन्यवाद दिया गया है।