सेवा व सुरक्षा- नेहरुकोलोनी थाना टीम के सर्वोपरि कर्तव्य* (कोरोना में अपना फर्ज निभाते उत्तराखंड पुलिस

Spread the love

 

*अर्जुन सिंह भंडारी  

 

                       वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर उत्तराखंड

 

देहरादून-: देश में बीते कुछ महीने देशवासियों के लिए अपने वक़्त के सबसे मुश्किल वक़्त में से एक रहे है जहां कोरोना के बढ़ते वर्चस्व में इंसान अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित रहा ।उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून भी देश के उन तमाम कुछ शहरों में से एक रहा जहां कोरोना की पहली धमक के साथ ही आम लोगों में अपनी सुरक्षा संदेह के घेरे में नज़र आई,हालांकि सरकार ने लॉकडाउन जैसे कदम उठा प्राथमिक तर्ज पर लोगों की ज़िंदगी बचाने की ओर कड़ा कदम उठाया और आम जनता की सुरक्षा को पुख्ता करने का भरोसा पेश किया और उस सुरक्षा आश्वासन की नींव को मज़बूती की नींव रखी देहरादून पुलिस ने।वैसे तो प्रदेश की समूची थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा अपने अपने स्तर पर क्षेत्रवासियों को सफलतापूर्वक सम्भव सहायता प्रदान की पर *थाना नेहरूकॉलोनी पुलिस टीम द्वारा लॉकडाउन जैसे मुश्किल हालातों में सुरक्षा दृष्टि से लेकर क्षेत्रवासियों की सहायता को उठाये हुए कदम व नायाब तरीकों ने नेहरुकोलोनी पुलिस टीम के कार्यों को पुलिस द्वारा किये कार्यों में एक बेहतरीन उदाहरण में से एक साबित किया है।*

 

गौरतलब है कि 23 मार्च से शहर भर में लॉकडाउन लगने के साथ ही आम जनता को घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा था जो उनकी सुरक्षा दृष्टि से जरूरी भी था। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र विस्तृत रिहायशी इलाको की अधिकतम संख्या होने के साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिहाज़ से थाना पुलिस टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी दिलबर सिंह नेगी द्वारा इस स्थिति से निपटने हेतु प्रथम चरण में ही अपनी अभी थाना टीम,थानाक्षेत्र अंतर्गत चौकी टीम को लॉकडाउन मे क्षेत्रवासियों के लिए पुलिस टीम द्वारा हर मौके पर सहायता व सुरक्षा दृष्टि से मौजूद रहने हेतु टीम निर्धारित कर दी थी,जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टि में चरणबद्व तरीके क्षेत्र के सभी दुकानदारों व डिलीवरी वालों को घरों में सामान पहुँचाने हेतु संपर्क कर उनकी सूची बना,लोगों की सहायता हेतु स्वयं अपना नंबर सहित चौकी प्रभारियों व उन दुकानदारों के नंबर क्षेत्रवासियों से साझा किया गया,जिसपर पुलिस टीम की सहायता से क्षेत्रवासियों को दुकानदारों द्वारा घर-घर राशन पहुँचाया गया।दूसरी ओर *थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा क्षेत्र के बुज़ुर्ग व बीमार लोगों की सहायता से लेकर सभी जरूरतमंद व आम स्थानियों के लिए बाईपास पुलिस चौकी के चौकी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर आशीष रावत,सब इंस्पेक्टर जयबीर राणा,सब इंस्पेक्टर महावीर रावत ने बाईपास क्षेत्र,चौकी इन्चार्ज डिफेंस कॉलोनी सब इंस्पेक्टर नीमा रावत,नेहरू कॉलोनी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अजय रावत व जोगीवाला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण पुंडीर जैसे बेहतरीन पुलिस अधिकारियों के बदौलत सारी थाना टीम को रिज़र्व व एक्टिव कैटेगरी के तहत थाना व चौकियों में तैनात* किया गया जिसके चलते क्षेत्र में किसी भी वक़्त स्थानियों द्वारा सहायता पर पुलिस टीम वक़्त पर पहुँच सके। उनकी इस निर्देशों के चलते क्षेत्र की एक *बुज़ुर्ग महिला द्वारा थानाध्यक्ष को संदेश व कॉल कर दवाई संबंधी सहायता मांगी गई जिसपर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए थाना पुलिस टीम द्वारा स्वयं उन महिला के घर से दवाई का पर्चा लेकर दवाई खरीद उनके घर पहुँचाया* गया,वहीं सरस्वती विहार क्षेत्र में *एक आदमी द्वारा उनकी पत्नी की तबियत खराब होने व अस्पताल ले जाने के लिए कोई सुविधा न होने* पर *बाईपास पुलिस चौकी इन्चार्ज आशीष रावत* से सहायता मांगी जिसपर बाईपास पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा तत्वरित जवाबी कार्यवाही में *पीसी-2 के माध्यम से उन महिला को न सिर्फ अस्पताल ले जाया गया बल्कि उनके इलाज के बाद पुलिस टीम द्वारा उन्हें घर भी पहुँचाया* गया।
चूंकि लॉकडाउन के चलते कई गरीब परिवारों पर भुखमरी जैसा हालात उभरने से नेहरुकोलोनी थानाक्षेत्र में भी कई गरीब परिवारों में भोजन उपलब्धता जैसी समस्या उत्पन्न होना लाजमी था जिसके चलते पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी अरुण मोहन जोशी द्वारा सभी थानाक्षेत्र को मजदूर वर्ग,गरीब व जरूरतमंद परिवारों की सहायता को राशन संबंधी जरूरत पूरा करने को निर्देशित किया था जिसके बाद थाना नेहरुकोलोनी द्वारा अपने क्षेत्र में अलग अलग पुलिस टीम तैयार कर क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों व छात्र-छात्राओं,प्रवासी मजदूरों को प्रथम राहत के तौर पर सूखा राशन,सब्जी,लंच मुहैया करवाया गया जिसमे पुलिस के सहायक के तौर पर शहर के कई समाज सेवी संस्थाएं भी आगे आई।
मजदूरों के पलायन की समस्या में नेहरुकोलोनी थाना अंतर्गत जोगीवाला पुलिस चौकी ने उस वक़्त सूझबूझ व सामर्थ्य का बखूबी परिचय दिया जब तकरीबन 50-60 मजदूर पैदल ही उत्तरप्रदेश व बिहार जाने के लिए रिस्पना पुल पर कुछ देर बैठे थे।मजदूरों की इस सूचना पर पुल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने *जोगीवाला चौकी इन्चार्ज प्रवीण पुंडीर व थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को इस विषय में सूचित किया तो प्रवीण पुंडीर द्वारा उन सभी मजदूरों को प्रथमता भोजन-पानी करवाया गया जिसके बाद उनके द्वारा उन सभी मजदूरो को जनपद क्षेत्र में ही रुकने को मनाया व इस दौरान उनके रहने व भोजन संबंधी समस्या के निवारण* हेतु अपनी टीम तैनात की।

वहीं *गरीब व जरूरतमंद परिवारों की अच्छी-खासी तादाद व हर दिन की मांग के चलते थानाध्यक्ष द्वारा इस अभियान में क्षेत्र के संपन्न परिवारों को भी इस अभियान में जोड़ने जैसे बेहतरीन फैसले* लिए जिसके चलते उन्होने *नेहरुकोलोनी क्षेत्र के कुछ संपन्न व इच्छुक लोगों का ‘हेल्पर’ नामक एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया जिसकी सहायता से इन लोगों द्वारा हर दिन 150 लंच पैकेट व 100 राशन पैकेट किये जाते थे जिनको थानस्तर टीम द्वारा इन घरों से एकत्रित कर रिस्पना,लाल पुल,दीपनगर* आदि जगहों में बाँटा गया।जरूरतमंद परिवारों व स्थानीय लोगों में समन्वय स्थापित करने के रूप में यह थाना नेहरुकोलोनी पुलिस का अब तक का सबसे सराहनीय कार्य रहा।

पुलिस टीम द्वारा भोजन के पैकेट्स को सुबह व शाम के वक़्त एकत्रित कर सभी चौकियों में पहुँचाये जाने के साथ ही थाना,चौकियों में सुबह व शाम को भोजन की आस में आये जरूरतमंद लोगों को भोजन बॉटने के कार्य में चौकी नेहरुकोलोनी इन्चार्ज अजय रावत व थाना नेहरुकोलोनी में अतिरिक्त ड्यूटी पर कार्य करते हुए बाईपास पुलिस चौकी सब इंस्पेक्टर जयबीर राणा व सब इंस्पेक्टर महाबीर रावत द्वारा हर पहर जरूरतमंदों की मदद के लिए ड्यूटी पर मौजूद रहा है जिससे उस काल में शायद ही कोई जरूरतमंद ऐसा हो जिसको नेहरुकोलोनी के इन सुरक्षाकर्मी ने सहायता न की हो।

 


लॉकडाउन में निरंतर सहायता के प्रयास में दिलबर सिंह नेगी द्वारा सभी थाना फ़ोर्स व चौकी टीम के साथ मिलकर एकमुश्त निर्णायक कदम उठाते हुए सभी *थाना अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरतमंद 124 परिवारों को लॉकडाउन तक गोद लेकर उनकी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लेने को फैसला लिया गया जिसके प्रति थाना टीम द्वारा भी सहर्ष प्रतिबद्धता दिखाई गयी,जिसके अंतर्गत 98 कांस्टेबल द्वारा एक-एक परिवारों को, प्रत्येक सब इंस्पेक्टर द्वारा कुल 2 परिवारों को गोद लिया गया जिसमे उनके द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन तक उनके राशन,भोजन व दवाई संबधी सभी जरूरतों को पूरा किया गया*। थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी व उनकी पुलिस टीम द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए संकट की इस घड़ी में मदद के तौर पर उठाया गया यह कदम मानवीय स्तर पर सभी के लिए एक मिशाल कायम करने के लिए परिपूर्ण है जिससे शहर में देहरादून पुलिस की मित्रता,सेवा व सुरक्षा की छवि प्रभुत्वा से कायम हुई है।

बात करे थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी *दिलबर सिंह नेगी की तो वह दून पुलिस के काबिल व बेबाक पुलिस अधिकारियों में से एक* है जिन्होंने थानक्षेत्र अंतर्गत के *संगीन से संगीन मामले सुलझाने में सफलता हासिल की है जिसमे माता मंदिर रोड के कामना रोहिल्ला हत्याकांड हो या राजपुर-मसूरी रोड स्थित ईश्वरन निवास की हाई प्रोफाइल डकैती के मामले को सुलझाने में अहम भूमिका*,इन सभी में दिलबर सिंह नेगी द्वारा एक पुलिस अधिकारी के रूप में बेहतरीन काम किया है।

कोरोना काल में भी सुरक्षा लिहाज़ से थाना नेहरुकोलोनी पुलिस टीम जनपद की सफलतम पुलिस टीम में से एक रही जिन्होंने क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते संभावित चोरियों पर लगाम लगाने के लिए रात में गश्त से लेकर नशे संबंधी गतिविधियों पर लगाम लगाने में प्रयासरत रही जिसमे पुलिस टीम को काफी हद तक सफलता लगी। जिसमे *रिस्पना क्षेत्र व डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में चौकी इन्चार्ज डिफेंस कॉलोनी नीमा रावत व सब इंस्पेक्टर महाबीर रावत द्वारा चीता फ़ोर्स व सक्षम पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि इन्तेज़ामों पर पैनी नज़र* बनाई रखी। वहीं क्षेत्र में निवासरत कई किरायेदारों को उनके मकानमालिको द्वारा दी जा रही दिक़्क़तों के चलते पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सभी मकानमालिकों से वार्ता कर किरायेदारों को लॉकडाउन तक किसी भी रूप से परेशान न करने की दिशा में सहयोग करने की लिए जरूरी कदम उठाये,जिससे क्षेत्र में फिलहाल तक किरायेदारों को परेशान करने संबंधी मामले कम ही रहे।वहीं पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में गश्त कर लॉकडाउन नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने जैसे सख्त कदमों भी उठाये जो क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस का हमेशा से जरूरी भाग होता ही है। इन *सभी पुलिस अधिकारियों व थाना पुलिस के इन अधिकारियों के अधीनस्थ सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सुरक्षा,मदद की दृष्टि से एक बेहतरीन टीम वर्क के कार्यों का सफल उदाहरण पुलिस प्रशासन के सम्मुख पेश किया है जो काबिल-ए-गौर* है।वहीं अनलॉक-1 में भी दिलबर सिंह द्वारा क्षेत्रियों की सुरक्षा में कोई ढील नही दी जा रही है,उनके द्वारा कानून व्यवस्था के अनुपालन को लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है।

 

देश में किसी भी बाहरी ताकतों के द्वारा आक्रमण पर जिस तरह फौज देश की सीमाओं की रक्षा करती है वैसा ही भूमिका देश की आंतरिक समस्याओं,आम जनता पर आई आकस्मिक दिक्कतों के निवारण हेतु पुलिस बल की भूमिका होती है और ऐसी भूमिका को सफलतापूर्वक चरितार्थ करने में नेहरुकोलोनी पुलिस टीम सफल रही। *लॉकडाउन में उपजी समस्याओं के निवारण को थाना टीम के समन्वय ने न सिर्फ लॉकडाउन जैसी समस्याओं में पुलिस प्रशासन के स्थिति संभालने की काबिलियत को भलीभांति प्रदर्शित किया है बल्कि आमजनता के हृदय में भी पुलिस की छवि को सुधारने में मुख्य भूमिका निभाई है।*

जय हिन्द! जय भारत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://www.hooksportsbar.com/

https://www.voteyesforestpreserves.org/

sbobet mobile

slot pulsa

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-deposit-gopay/

https://www.yg-moto.com/wp-includes/sbobet/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-content/slot777/

https://www.pacificsafemfg.com/wp-includes/slot777/

https://www.anticaukuleleria.com/slot-myanmar/

https://bergeijk-centraal.nl/wp-includes/slot-bonus-new-member/

https://slot-pulsa.albedonekretnine.hr/

https://slot-bonus.zapatapremium.com.br/

https://idn-poker.zapatapremium.com.br/

https://sbobet.albedonekretnine.hr/

https://mahjong-ways.zapatapremium.com.br/

https://slot777.zapatapremium.com.br/

https://www.entrealgodones.es/wp-includes/slot-pulsa/

https://slot88.zapatapremium.com.br/

https://slot-pulsa.zapatapremium.com.br/

https://slot777.jikuangola.org/

https://slot777.nwbc.com.au/

https://fan.iitb.ac.in/slot-pulsa/

nexus slot

Sbobet88

slot777

slot bonus

slot server thailand

slot bonus

idn poker

sbobet88

slot gacor

sbobet88

slot bonus

sbobet88

slot myanmar

slot thailand

slot kamboja

slot bonus new member

sbobet88

bonus new member

slot bonus

https://ratlscontracting.com/wp-includes/sweet-bonanza/

https://quickdaan.com/wp-includes/slot-thailand/

https://summervoyages.com/wp-includes/slot-thailand/

https://showersealed.com.au/wp-includes/joker123/

https://www.voltajbattery.ir/wp-content/sbobet88/

idn poker/

joker123

bonus new member

sbobet

https://www.handwerksform.de/wp-includes/slot777/

https://www.nikeartfoundation.com/wp-includes/slot-deposit-pulsa/

slot bonus new member

cmd368

saba sport

slot bonus

slot resmi 88

slot bonus new member

slot bonus new member

https://www.bestsofareview.com/wp-content/sbobet88/

sbobet88

Ubobet

sbobet

bonus new member

rtp slot

slot joker123

slot bet 100

slot thailand

slot kamboja

sbobet

slot kamboja

nexus slot

slot deposit 10 ribu

slot777

sbobet

big bass crash slot

big bass crash slot

big bass crash slot

spaceman slot

big bass crash

big bass crash

big bass crash

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

spaceman slot

wishdom of athena

spaceman

spaceman

slot bonanza

slot bonanza

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush

Rujak Bonanza

Candy Village

Gates of Gatotkaca

Sugar Rush