देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 51 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 2881 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 2231 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है.

 

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार coronavirus संक्रमित मरीजों की आंकड़ा

 

जनपद संक्रमित मरीज (सरकारी लैब) संक्रमित मरीज (प्राइवेट लैब)
अल्मोड़ा 00
बागेश्वर 02
चमोली 01
चम्पावत 01
देहरादून 09 03
हरिद्वार 00
नैनीताल 04
पौड़ी गढ़वाल 01
पिथौरागढ़ 00
रुद्रप्रयाग 00
टिहरी गढ़वाल 00
उधमसिंह नगर 28
उत्तरकाशी 02
Total 48 03
Grand Total 51