भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के द्वारा ऋषीकेश में स्वदेशी अपनाओ चाइनीज सामानों का बहिष्कार करो का नारा देते हुए लोगो को जागरूक किया
आज दिनांक 30-06-2020 भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन के द्वारा उत्तराखंड देहरादून जिल्ले के ऋषिकेश श्यामपुर में भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर पँवार के नेतृत्व स्वदेशी अभियान चलाया गया जिसमें व्यापारियों और इस्थानिया लोगो से अपील की गई कि स्वदेशी सामन को ही खरीदा जाए जिससे देश का पैसा देश मे ही रहे और प्रधानमंत्री जी के अभियान वोकल फ़ॉर लोकल के तहत ही सभी लोग कार्य करे।ताकि स्वदेशी उत्पादों को ही प्रमोट किया जाए और स्वदेशी सामानों को ही खरीदा जाए जिससे देश मे इस्थानिया लोगो को फायदा हो और लोगो को स्वदेशी सामना लेने से देश की अर्थव्यस्था भी सुदृढ़ होगी। प्रदेश मंत्री पुनीता भंडारी एवंम प्रदेश मंत्री कुशम रमोला, ने कहा कि वह लागातर छेत्र में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है तथा इस्थानिया लोगो को जागरूक कर इस अभियान को चलाया जा रहा है। पंपलेट वितरण के माध्यम से स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ मुहीम को आगे बढ़ाया सभी ब्यापारियों दुकान दारों को चीन से आने वाले सामान का बहिष्कार और उसे न बेचेने का संकल्प लिया और साथ में भारत में चाइना ऍप्स को बायकॉट करने को कहा गया ।
इस अवसर पर महामंत्री सुषमा राणा,प्रदेश मंत्री पुनीता भंडारी प्रदेश मंत्री कुसुम रमोला जी ,मंडल महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ठ एवं बीरेंद्र सिंह नेगी जी उपास्थि रहे ।