क्राइमदेहरादून

वन अनुसंधान संस्थान FRI के सरकारी खाते में से 24,31,840/-रकम का फर्जी चेक लगाकर हरियाणा में अन्य खाते में ट्रांसफर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 

देहरादून: वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के यूनियन बैंक में सरकारी खाते में से 24,31,840/की रकम को फर्जी चेक के द्वारा दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनांक 7-1-2020 को वादी मुकदमा श्री हरेन्द्र सिंह रावत – वन अनुसंधान अधिकारी . एफ0आर0आई0 दे0दून द्वारा थाना कैंट पर आकर तहरीर दी कि उनका एफ0आर0 आई0 की यूनियन बैंक- शाखा में सरकारी बैंक खाता है ।

उस सरकारी खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हरियाणा में एक फर्जी चैक लगा कर करीब 24,31,840 / – रूपए की धनराशी का को मधर्नी इन्टरप्राईजेज नाम की कम्पनी में ट्रांसफर कर दिए हैं ।

श्री हरेन्द्र सिंह द्वारा उस समय तुरन्त यूनियन बैंक एफ0आर0आई 0 शाखा में जाकर वह चैक रूकवाकर धनराशी वापस करवा दी थी । उक्त संस्थान महत्वपूर्ण सरकारी सस्थान है, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी चैक लगाया था,

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थाना कैंट पुलिस द्वारा तत्काल घटना के सम्बन्ध में मु अ 0 सं 08/20 धारा 420/467/468/471 भा 0 द 0 वि 0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

मुकदमें में विवेचना में संदिग्ध एकाउन्ट नम्बर सिलवारा गुजरात का होना पाया गया था तथा एकाउन्ट धारक का नाम पता मोनी सोनी पुत्र रव ० श्री ओमकार नाथ निवासी ग्राम नूरपुर भूपगंज बाजार थाना पयागपुर जिला बहराईच उ 0 प्र 0 प्रकाश में आया था ।

अभियुक्त उपरोक्त पते से अन्यत्र रह रहा था, जिसके बारे में किसी को कोई जानकारी हासिल नहीं थी । अभियुक्त की तलाश हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दे ० दून तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर , दे ० दून द्वारा निर्देशित किया गया था । उक्त के कम में क्षेत्राधिकारी , मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस एवं मुखबिर को मामूर किया गया था।

परन्तु लॉक डाउन / कोरोना संक्रमण के कारण अभियुक्त के ठिकाने के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी तथा अभियुक्त फरार था व अभियुक्त का पता नहीं लग पा रहा था । अभियुक्त की गिरफतारी हेतु टीम का गठन किया गया था ।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.9.20 को इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस / मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को कापरखेडा बाजार दिल्ली से आवश्यक सुरक्षा साधन अपनाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड पर जिला कारागार भेजा गया है । वन अनुसंधान संस्थान – दे ० दून के अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस कार्य की प्रशंसा की गयी है ।

*नाम पता अभियुक्तः*

मोनी सोनी पुत्र स्व ० श्री ओमकारनाथ निवासी ग्राम नूरपुर भूपगंज बाजार थाना पयागपुर जिला बहराईच उ ० प्र ० उम्र करीब 23 वर्ष
*पेशा -* बेरोजगार , अविवाहित

*पुलिस टीम :-*

1- श्री विद्याभूषण नेगी – प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट
2- उ 0 नि 0 धनन्जय सिंह – प्रभारी चौकी सर्किट हाउस
3- का 0 560 सुरेन्द्र – थाना कैंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *