चर्चित मुद्दामुंबई

आर भारत के अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट, बंद हो चुके केस में हुई गिरफ्तारी

अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट, बंद हो चुके केस में हुई गिरफ्तारी ,रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के खिलाफ मुंबई पुलिस की साजिश जारी है। बुधवार की तड़के सुबह फोर्स के अधिकारी अचानक एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के आवास पर पहुंचे और बिना किसी दस्तावेज के, अर्नब के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई।
https://twitter.com/Republic_Bharat/status/1323875072336158722?s=19
पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के संपादकों निरंजन नारायणस्वामी और संजय पाठक को भी अर्नब के निवास में प्रवेश करने से रोक दिया।
https://twitter.com/Republic_Bharat/status/1323880344009928708?s=19

मुंबई पुलिस के एनकाउंटर-विशेषज्ञ एपीआई सचान वेज़ ने रिपब्लिक को पुष्टि की कि अर्नब गोस्वामी को एक ऐसे मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसका टीआरपी मामले से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें रिपब्लिक को फंसाने की कोशिश की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब उन्हें रायगढ़ पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

जब अर्नब को जबरदस्ती पुलिस वैन में बिठाया जा रहा था, तब उन्होंने कैमरे को देखकर कुछ बोलने की कोशिश की। वैन की खिड़की से उन्होंने बोला- “उन्होंने मेरे बेटे के साथ मारपीट की। मेरे रिश्तेदारों से मिलने नहीं दिया। मेरे साथ मेरे घर में मारपीट की गई। मैं चाहता हूं कि भारत की न्याय व्यवस्था और देश के लोग इसे देखें।”

सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर और अर्नब की पत्नी सम्यब्रता रे गोस्वामी ने कहा कि पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के साथ गलत व्यवहार किया और जांच अधिकारी ने अर्नब को ये कहते हुए धमकी दी कि “मैं कुछ भी कर सकता हूं।”

इसके अलावा, जब रिपब्लिक के एग्जीक्यूटिव एडिटर निरंजन नारायणस्वामी और सीनियर एसोसिएट एडिटर संजय पाठक ने अर्नब के निवास में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें मुंबई पुलिस ने रोक दिया। 8 पुलिस वाहन और कम से कम 40-50 पुलिसकर्मी अर्नब की बिल्डिंग में थे। जब निरंजन ने कहा कि रिपोर्ट करना उनका अधिकार है, तो उन्हें बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया और मुंबई पुलिस ने उनसे उनका फोन मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *