*नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर,शादी एवं बलात्कार करने का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार।*
*नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर,शादी एवं बलात्कार करने का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार।*
देेेहरादून: दिनांक 20 नवंबर 2020 को भगत सिंह कॉलोनी निवासी वादी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को पड़ोस में रहने वाले सुनील निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना रायपुर पर प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर विपक्षी सुनील उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 306/2020 धारा 363/366A IPC व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना में उपनिरीक्षक मालिनी के सुपुर्द की गई।
आज दिनांक 21/10/2020 को मुखबिर की सूचना पर नाबालिक अपहृता को देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल से करीब 20 कि मी आगे मुख्य राष्टीय राजमार्ग से सुनील सिंह रावत पुत्र धन सिंह रावत निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर,देहरादून मूल पता ग्राम नैथाना थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष के साथ बरामद किया गया। पीड़िता के बयानों एवं प्रार्थमिक पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 376आईपीसी की बढ़ोतरी एवं धारा 7/8 पोक्सो एक्ट का लोप कर धारा 4/5 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई एवं अभियुक्त सुनील सिंह रावत उपरोक्त को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
सुनील सिंह रावत पुत्र धन सिंह रावत निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर मूल पता ग्राम नैथाना थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 35 वर्ष।