देहरादून

Big breaking :- UKSSSC पेपर लीक मामले में अब 44वी गिरफ्तारी, 25 हज़ार का इनामी पेट्रोलपंप का मालिक हुआ गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ  आयुष अग्रवाल के निर्देशन में यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले की विवेचनायें एसटीएफ द्वारा सम्पादित की जा रहीं है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ द्वारा सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ की टीमों को कड़े निर्देश जारी किये गये, इसके कम में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार पंत के नेतृत्व में निम्नलिखित टीम द्वारा :-

> यूकेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने की 44वीं गिरफ्तारी।

★ नकल कराने के मामले में जनपद लखनऊ उ0प्र0 से 25,000/- रू० के पुरूस्कार घोषित ईनामी अपराधी रूपेन्द्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।

> पेपर होने से पूर्व अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त सादिक मूसा को आर0एम0एस साल्यूशन के कर्मचारी कसान से मिलाया गया एंव कसान से लीक आउट पेपर लेकर सादिक मूसा को दिया गया, जिसके एवज में रूपेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा 105 लाख रू0 की धनराशि प्राप्त की गयी।

> यूकेएसएससी मामले में विवेचना कर रही एसटीएफ द्वारा आज पेपर लीक कराने के मामले में पूर्व में गिरप्तार किये जा चुके अभियुक्त सादिक मूसा के साथ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रूपेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र खुशीराम जायसवाल की गिरफ्तारी की गयी है। अभी तक इस मामले में एसटीएफ द्वारा 44 वीं गिरप्तारी की गयी है।

> एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले सभी अभियुक्तों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई हैं, अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल ने आर०एम०एस साल्यूशन कम्पनी के कर्मचारी से पेपर प्राप्त कर अभियुक्त सादिक मूसा को लीक आउट पेपर दिया गया था, उसी पेपर से अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिन्हीकरण लगातार किया जा रहा है।

> उपरोक्त अभियुक्त रूपेन्द्र कुमार जायसवाल वर्ष 2011 से ही कम्पनी के मालिक राजेश कुमार चौहान से जुड़ा हुआ था, अक्सर कम्पनी में राजेश कुमार से मिलने जाता था, वहीं पर इसकी जान-पहचान सादिक मूसा व कसान से हुई थी।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम / पता

1- रूपेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र खुशीराम जायसवाल निवासी ग्राम लोकन पूरवा त्रिलोकपुर थाना पलिया जनपद खीरी उ०प्र० हाल निवासी सर्जन अपार्टमेंट केशवनगर थाना मडियांव जनपद लखनऊ उ०प्र०

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राणा, 2- उ0नि0 श्री उमेश कुमार, 3- अ0उ0नि० हितेश कुमार, 4- हे0का0 केलाश नयाल, 5- हे0का0 अनूप भाटी, 6- कां० चालक अमित, 7- कां० मोहन असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *