Big breaking : राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई सम्पन्न, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर , देखिये पूरी खबर
देहरादून –: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 36 प्रस्ताव आए, जिसमें सभी प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लग गई है।
मुख्य सचिव ने दी जानकारी
मुख्य बिंदु
उत्तराखंड परियोजना एवं निर्माण निगम कार्यादाई संस्था के रूप में काम करेगा
ग्राम विकास विभाग में रूरल incubetar तैनात किए गए थे उनकी नियमावली बनाई गई
Msme में भू खंडो के आवंटन की नियमावली में बदलाव, अब सर्किल रेट के हिसाब से दिया जाएगा
अनुदेशक नियमावली में संशोधन
केदारनाथ में JSR निर्माण कार्य कर रही है सोनप्रयाग में भी वो ही करेंगी
चीनी मिल गदरपुर की भूमि क़ो किसी क़ो नहीं दी जाएगी
उत्तराखंड trasferable devlepment राइट की नियमावली क़ो मिली मंजूरी
• कौशल विकास विभाग एवं सेवा नियोजन विभाग की नियमावली को मंजूरी
सिंचाई विभाग में कार्य संस्था के रूप में कार्य करने की दी गई अनुमति। –
• x-ray टेक्निशियन पद भरे जाने के लिए नियमावली में बदलाव
नैनीताल में एक भूमि के भूमि लैंड को मंजूरी
• ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को दी जाएंगी तमाम जानकारियां ।
मंत्रिमंडल में भी ई ऑफिस को लागू किया।
• उधम सिंह नगर में किए गए कार्य बहिष्कार पर काटे गए वेतन को देने पर निर्णय
सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को मंजूरी
विधानसभा सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने पर चर्चा
• योजना आयोग की नियमावली में संशोधन प्रस्ताव पर मुहर
एम्स किच्छा में खोला जाएगा 100 एकड़ भूमि निशुल्क केंद्र सरकार को दी जाएगी
देहरादून रोप वे क़ो लेकर नियमों को शिथिली करण करने को मंजूरी दी गई
दूरसंचार कंपनियों क़ो राहत दिया गया नॉमिनल चार्ज किए गए प्राधिकारण इलाके में 50 हज़ार ग्रामीण इलाकों में 25 हज़ार
इलेक्ट्रीनिक मीडिया की नियमावली क़ो 6 महीने आगे किया गया