Uncategorized

Big breaking:-किसी की ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगी सरकार , सीएम बोले अगर कोई जाना चाहता है तो उससे नही पड़ता कोई फर्क,

बीजेपी में इन दिनों बगावत की बात लगातार सामने आ रही है ऐसे में कभी किसी विधायक को मनाने पार्टी आलाकमान किसी नेता को भेज रहा है वही कहा जा रहा है आने वाले दिनों में कुछ झटके कांग्रेस बीजेपी को वोट दे सकती है हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ को मनाने विजय बहुगुणा भी देहरादून आ चुके थे

 

यह भी पढ़ें –  Big breaking:-केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण , अधिकारियों संग भी की बैठक

ऐसे में लगता है मान मंनोव्वल को बीजेपी ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं है पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था जिसे जाना है वो जाए पार्टी ने सबको सम्मान दिया है वही सीएम पुष्कर धामी भी इसी तरह का बयान दे रहे है उनके अनुसार कोई नही है सरकार में नाराज उनके अनुसार  अभी 3 विधायको को किया है पार्टी में शामिल,आगे अगर कोई जाना चाहता है तो उससे नही पड़ता कोई फर्क,

साफ है सीएम धामी ने भी साफ कर दिया है कि बीजेपी अब ब्लैकमेलिंग नहीं झेलेगी सीएम साफ कह चुके है कोई इधर जा रहा है कोई उधर जा रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *