बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 18 दिसंबर को हरिद्वार पहुंचकर करेंगे विजय संकल्प रैली का शुभारंभ।
देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 दिसंबर को हरिद्वार में विजय संकल्प रैली का शुभारंभ करेंगे। विजय संकल्प रैली हरिद्वार में 3 दिन विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद गढ़वाल और कुमाऊं में प्रवेश करेगी।
विजय संकल्प रैली के माध्यम से भाजपा चुनाव में 60 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य साधना के साथ ही सरकार के द्वारा किए गए जनहित कार्यों को जनता के सामने रखेगी।
जेपी नड्डा हरिद्वार एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया की विजय संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस यात्रा का शुभारंभ पहले देहरादून से किया जाना था। लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के देहांत के बाद इस रैली का शुभारंभ अब हरिद्वार जिले से शुरू किया जाएगा।
रैली के माध्यम से प्रदेश में राज्य और केंद्र सरकार के माध्यम से कराए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।