मुंबई :-Dilip Kumar’s brother Aslam Khan passes away due to covid 19- ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है. खबर है कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के भाई असलम खान का निधन हो गया है. आज सुबह असलम खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में आखिरी सांस ली
बॉलीवुड  ऐक्टर दिलीप कुमार के परिवार में शोक की लहर और दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं।कोरोना वायरस से पीड़ित दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान(88) का आज निधन हो गया।उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

इस समय एक्टर दिलीप कुमार  पूरी तरह से महफूज एवं फिट फ़ॉर बताया गया है।क्योंकि वे दोनों भाइयों से अलग रहते हैं इसलिए उनको कोई खतरा नहीं।

एक्टर के प्रशंसकों को उनकी ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है।दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं।वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रशंसकों को पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।

दो भाई कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।इसी के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी।इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।