बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के भाई की कोरोना से मौत
इस समय एक्टर दिलीप कुमार पूरी तरह से महफूज एवं फिट फ़ॉर बताया गया है।क्योंकि वे दोनों भाइयों से अलग रहते हैं इसलिए उनको कोई खतरा नहीं।
एक्टर के प्रशंसकों को उनकी ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है।दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं।वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रशंसकों को पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।
दो भाई कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।इसी के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी।इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।