ARTO ऑथोरिटी में दलालों पर लगा अंकुश! सिर्फ आवेदक को ही पूर्व अपॉइंटमेंट के साथ मिलेगी अनुमति।
ARTO ऑथोरिटी में दलालों पर लगा अंकुश! सिर्फ आवेदक को ही पूर्व अपॉइंटमेंट के साथ मिलेगी अनुमति।
ऋषिकेश, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को लिखा पत्र जिसमें एआरटीओ कार्यालय के बाहर स्थापित वैन , ठेलियों पर खड़े अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कार्यालय में प्रवेश दिलाने उनका कार्य करने हेतु भ्रांति पैदा करना आदि कार्य किए जाते हैं ।
साथ ही कार्यालय परिसर के बाहर मुख्य सड़क के दोनों और कतिपय चाय की ठेलियों व वैन संचालकों द्वारा अपने अपने ठिकाने स्थापित किए गए हैं इन ठेलियों ऒर वैन पर भीड़ लगी रहती है जिनके द्वारा सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया जाता है।
एआरटीओ अरविंद कुमार पांडे ने कार्यालय के बाहर स्थापित ठेलियों तथा वेनो पर अनाधिकृत भीड़ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उप जिला अधिकारी और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को पत्र लिख चुके हैं।
वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन के कोविड-19 की एसओपी गाइडलाइन अनुसार कार्यालय में अत्यधिक भीड़ एकत्रित करना व सामाजिक दूरी का पूर्णता अनुपालन करने हेतु कार्यालय में एक सीमित मात्रा में लाइसेंस वाहनों का पंजीयन, फिटनेस तथा अन्य संबंधित कार्यों या आवेदनों का दैनिक निस्तारण किया जा रहा है।
आवेदकों की सुविधा हेतु विभाग का 90% से अधिक कार्य तक संबंधित शुल्क व टैक्स जमा करना वर्तमान में ईपेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन हो चुका है।
लाइसेंस संबंधी कार्य पूर्णतय ऑनलाइन व पेपर लेस है। कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु वर्तमान में समस्त आवेदकों के लिए लॉगइन करने पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की व्यवस्था की गई है इसके अंतर्गत कार्यालय के मुख्य गेट पर संबंधित आवेदक द्वारा अपॉइंटमेंट मैसेज दिखाने पर तैनात कर्मचारी द्वारा थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज करने के पश्चात आवेदक को संबंधित कार्य के लिए प्रवेश दिया जाता है।
नवनियुक्त एआरटीओ अरविंद पांडे के द्वारा अनाधिकृत व्यक्तियों और एजेंटों की कार्यालय पर रोक लगी है और गेट से आवेदक अपॉइंटमेंट मैसेज दिखाने पर ही तैनात कर्मचारी द्वारा थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजिंग करने के पश्चात ही आवेदन को संबंधित कार्य के लिए प्रवेश दिया जाता है।
ओर जगह जगह दलालों के प्रवेश पर प्रतिबंध के फ्लेक्स लगाये गये है साथ ही आमजनों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी आये तो वह सीधे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से सम्पर्क कर सकता है ।