Uncategorized

सावधान : राजधानी में प्रदूषण सर्टिफिकेट भी बन रहे फर्जी।

 

देहरादून आरटीओ प्रवर्तन सन्दीप सैनी की टीम ने बड़ा भंडाफोड़ किया है।गोपनीय सूचना के बाद विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा चेकिंग के दौरान , रायपुर रोड पर ऑटो का प्रदुषण सर्टिफिकेट चेक किया गया , जिसमे ऑटो संख्या UK07TA1202 का प्रदुषण सर्टिफिकेट चेक करने पर सॉफ्टवेयर में चेक करने पर फ़र्ज़ी पाया गया

लाडपुर स्थित सागर (sagar motor driving training school) प्रदुषण जांच केंद्र पर सर्टिफिकेट चेक किया गया जिसका मिलान केंद्र संचालक द्वारा नहीं किया जा सका . उक्त सम्बन्ध में रजिस्टर चेक करने पर उक्त वाहन संख्या की एंट्री व् उस दिनांक को उक्त वाहन की एंट्री रजिस्टर में नहीं पाईं गयी . रजिस्टर को टीम द्वारा कब्जे में लिया गया है . प्रदुषण केंद्र स्वामी को नोटिस दिया जाएगा की स्तिथि स्पस्ट करें , व् परिवहन आयुक्त कार्यालय को भी अवगत कराया जाएगा जिससे उक्त केंद्र संचालक पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके !
टीम में परिवहन कर अधिकारी 2, श्री एम० डी० पपनोई व् प्रवर्तन सुपरवाइजर श्री कपिल व् श्री दीपक नौटियाल थे !

News source

Khabar Sameeksha

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *