*चीता पुलिस को जल्द मिलेंगे स्मार्ट उपकरण* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: सिटी पैट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस को भी स्मार्ट बनाये जाने व उनकी कार्य क्षमता एवं दक्षता को बढ़ाये जाने के लिए अब चीता पुलिस को स्मार्ट उपकरण प्रदान किये जायेंगे।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा चीता पुलिस को ड्यूटी में क्षमता बढ़ाने को बाॅडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शाॅर्ट रेन्ज आर्म्स आदि लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।पुलिस महानिदेशक के अनुसार प्रथम चरण में जनपद देहरादून के 120 पुरूष आरक्षी एवं 30 महिला आरिक्षयों को उपरोक्त उपकरणों के साथ एक माह का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षित चीता पुलिस का तीन माह का ड्यूटी चार्ट बनाकर ड्यूटी लगायी जाएगी, जिसमें चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय एवं कार्य क्षमता के साथ-साथ आम जनमानस में उनकी छवि का आंकलन किया जाएगा। तीन माह के पश्चात उनका रोटेशन किया जाएगा।