*अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
देहरादून-: देहरादून पुलिस द्वारा आपरेशन सत्य के तहत नशा कारोबारियों पर लगाम लगाने का अभियान जारी है। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी के निर्देशों पर थाना नेहरुकोलोनी द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी को एक टीम गठित की गई व मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय किया गया था।
जिसपर मुखबिरी सूत्रों के हवाले से चौकी जोगीवाला पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र स्थित विवेकानंद स्कूल के पास से एक अभियुक्त सौरभ शर्मा(34) पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम नौका मोथरोवाला थाना नेहरू कालोनी को 6.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से स्मैक बेचकर कमाए 35 हज़ार रुपये भी बरामद किए है।