देहरादून

कोल्स क्लब ने कोरोना वारियर्स ‘पत्रकारों’ को किया सम्मानित

 

देहरादून-: (अर्जुन सिंह भंडारी ) समूचे देश सहित उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार सबके सामने आ रहे है जिसमे न चाहते हुए भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है।वहीं इस संक्रमण के दौर में अपने अपने क्षेत्र के पारंगत कोरोना वारियर्स लगातार अपने कर्मक्षेत्र में डटे हुए है। राजधानी देहरादून में लॉकडाउन 1 से जहां हमारे सुरक्षा कर्मी व डॉक्टर कोरोना संक्रमितों की सेवा में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है वहीं देश के चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित पत्रकारों द्वारा लॉकडाउन 1 से अभी तक अग्रिम पायदान पर खड़े रहकर समूचे प्रदेश से संक्रमण की सूचना से लेकर सतर्कता व सुरक्षा को लेकर प्रदेशवासियों को सचेत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, व साथ ही संक्रमित क्षेत्र व कन्टेनमेंट जोन में पसरे हालातों की हर दिन की खबरों का जायज़ा आम जनमानस के बीच पहुचाने में अपना योगदान दिया।जिसको लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी पत्रकारों को कोरोना के खिलाफ जंग में ‘कोरोना वारियर्स’ की श्रेणी में रखा गया था। जिसको लेकर कई संस्थाओं से लेकर राज्य सरकार के बड़े चेहरों ने ग्राउंड जीरो पर पत्रकारिता करते हुए सभी पत्रकारों को पुष्प वर्षा सहित सुरक्षा सामान देकर सम्मानित किया था।

इसी क्रम में देहरादून राजपुर थानांतर्गत किशनपुर स्थित कोल्स क्लब व फिटनेस क्लब के संस्थापक व कार्यकारिणी काफिल खान व उनकी पत्नी डॉक्टर सबा खान द्वारा जनपद के इलेक्ट्रॉनिक व समाचारपत्रों के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र व पुष्प भेंट कर सम्पूर्ण कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रशंसनीय व महत्वपूर्ण कार्य करने के प्रति सम्मान प्रकट किया। हालांकि स्वयं एक कोरोना वारियर होने के चलते डॉक्टर सबा खान द्वारा सम्मानित पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देने स्वयं मौजूद नही रह सकी जिसके बाद उनके पति जो की पेशे से सिविल इंजीनियर है द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।कोल्स क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में एएनआई के फ़ोटोजॉर्नलिस्ट व कैमरामैन अफ़साल अहमद,उत्तराखंड न्यूज़ के सोमपाल सिंह,किरण कांत शर्मा,देहरादून के फ्री लांसर पत्रकार व वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर अर्जुन सिंह भंडारी द्वारा लॉकडाउन 1 से ही खतरे की संभावना को दरकिनार करते हुए हुए शहर के अलग लग क्षेत्रों में हर स्थिति का जायज़ा सहित सभी सुरक्षा कर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा भाव को आम जनता के बीच पारदर्शिता के साथ सबके बीच लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित किया।

यह वही डाक्टर सबा खान(एचओडी,इमरजेंसी विभाग,कैलाश अस्पताल) है जिन्होंने कोरोना संक्रमण दौर में न सिर्फ कैलाश अस्पताल में संक्रमितों का इलाज किया अपितु उन्होंने कोरोना के खिलाफ अग्रिम पथ पर आम जनता के बीच डटे सभी पुलिसकर्मियों का अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे द्वारा सभी पत्रकारों को भी संक्रमण दौर में सुरक्षा प्रदान करने हेतु डॉक्टर सबा खान से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया था जिसमे सबा खान द्वारा सभी पत्रकारों का बारीकी से परीक्षण कर संक्रमण से बचाव को सुझाव साझा किये गए थे। उनके द्वारा एक कोरोना वारियर के तौर पर दूसरे कोरोना वारियर्स के प्रति सेवा को सलाम करते हुए पुलिस विभाग के लिए कविता ‘मेरी पुलिस मेरा गुरूर’ भी लिखी गयी थी जिसे पुलिस विभाग व पत्रकारिता जगत द्वारा काफी सराहना मिली थी।


कोल्स हेल्थ व फिटनेस क्लब द्वारा इस पूर्व पत्रकार जगत के ही वरिष्ठ पत्रकार खुर्रम शम्सी,अकील खान,राव शफात अली,नौशाद सैफ़ी को भी कोरोना के सम्पूर्ण काल में ग्राउंड जीरो से हर उनकी खबर से शहर के हालातो का जायज़ा देने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *