कांग्रेस ने निकाली’भारत बचाओ ,संविधान बचाओ रैली’,हजारों की संख्या में उमड़ा समर्थकों का हुजूम
देहरादून-पूरे देशभर में आज नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ रैली आज निकाली गई । इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी यह रैली निकाली गई। जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। रैली से पहले देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में सभा का आयोजन किया गया। जहां केंद्र सरकार को सीएए, एनआरसी और महंगाई को लेकर कटघरे में खड़ा किया। इसके बाद राजीव भवन से रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकताओं ने हिस्सा लिया । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताया ।
वही कांग्रेस की भारत बचाओ संविधान बचाओ रैली में हजारो की संख्या में कार्यकर्ता पहुचे तो वही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदेश्य , विधायक करण माहरा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित कई नेता मौजूद रहे ।