कोरोना अपडेट-: आज उत्तराखंड में 2160 कोरोना संक्रमित आये सामने, 24 लोगों की हुई आज मौत,,,,
देहरादून— उत्तराखंड में 2160 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है। 24 लोगो की मौत हुई है जबकि 532 लोग आज ठीक होकर घर गए।अहम जिलो की बात करे तो दून में 649,हरिद्वार 461,नैनीताल 322,पौड़ी 114,उधम सिंह नगर में 224 केस आये है। राज्य में 18864 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।राजधानी में आज कई स्थानों पर जांच ने हो पाने से भी सँख्या कम रही है।
