Sunday, April 27, 2025
Latest:
Uncategorized

देहरादून के दर्शकों को एक नई फ़िल्म ‘द पिक अप आर्टिस्ट’ शुक्रवार से देखने को मिलेगी। फिल्म को दो गोल्ड एमी अवॉर्ड भी मिले हैं।

कोविड-19 के चलते करीब 7 महीने के लॉक डाउन के बाद खुले सिनेमाघरों में पहली फिल्म ‘द पिक अप आर्टिस्ट’ रिलीज हुई है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में प्रशंसा बटोरने के बाद 16 अक्टूबर को दर्शकों के लिए सिनेमाघर खुलते ही यह फिल्म रिलीज हुई।

निर्देशक रोहित अरोड़ा की ये डेब्यु फिल्म है, मुख्य भूमिका में ‘सोनचिरैया’ में प्रमुख किरदार निभाने वाले देव चौहान, सिद्धार्थ भारद्वाज, लोकेश मोहन, आंचल चौहान और विनय कुमार डोगरा आदि हैं। फिल्म का निर्माण रोवर पिक्चर कंपनी के बैनर तले हुआ है।

फिल्म फैशन की दुनिया से जुड़ी लड़कियों के अपहरण और एक सनकी पुलिस वाले द्वारा उसकी तलाश के इर्द-गिर्द चलती है। यह फिल्म फिलहाल पीवीआर में रिलीज हुई है। फिल्म के कथानक की वजह से इस फिल्म को दुनिया भर में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

फ़िल्म के सलाहकार अशोक पुरांग ने बताया कि छोटे बजट की इस फिल्म की उपलब्धि यह भी है कि फिल्म सबसे पुराने इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल ‘वर्ल्ड बेस्ट ह्यूस्टन’ को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है। फिल्म को दो गोल्ड एमी अवॉर्ड भी मिले हैं।

दिल्ली में शूट की गई इस मिस्ट्री थ्रिलर के कलाकारों का चयन निर्देशक रोहित अरोड़ा ने उनकी अभिनय क्षमता के आधार पर किया था। दून में फिल्म के कोऑर्डिनेटर पंचम वेद के अनुराग वर्मा ने कहा कि अगर आप सिनेमाघर में फिल्म देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बेहतर विकल्प है। पत्रकार वार्ता में निर्देशक रोहित अरोड़ा ने बताया कि फिल्म के लगभग सभी शो अभी तक हाउसफुल रहे हैं और इस शुक्रवार देहरादून के दर्शकों को एक नई फिल्म देते हुए वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस मौके पर अभिनेता देव चौहान बद्रीश छाबड़ा फिल्म निर्माता अमित खन्ना छायाकार दिवस भंडारी और पंचम वेद ट्रस्ट के संस्थापक अनुराग वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *