*देवप्रयाग पुलिस टीम तत्परता से संभाल रहा हाईवे का जाम* *अर्जुन सिंह भण्डारी*
देवप्रयाग-: उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में एनएच के चौड़ीकरण व दुरुस्तीकरण का कार्य लगातार चल रहा है जिस वजह से सड़क पर अचानक मलबा गिरने से भयानक जाम की स्थिति भी बनी रहती है।किन्तु इस स्थिति से निबटने को हमारी उत्तराखंड पुलिस टीम सजगता व तत्परता से कार्य में लगी हुई है।
गौरतलब है की छुट्टी के चलते प्रदेश के पहाड़ी जिलों में काम फिलहाल रुक हुआ है किन्तु प्राकृतिक रूप से गिरने वाले पत्थरों के चलते उपजने वाली जाम की स्थिति में उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा लगातार सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है जिसके रूप में आज थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा एनएच 58 पर डेढ़ किलोमीटर लंबे जाम से निजात पायी गयी।
उत्तराखंड के एनएच 58 स्थित तोता घाटी पर इन दिनो चल रहे चौड़ीकरण के कार्यों के चलते रास्तों पर जगह जगह भारी भरकम पत्थर गिरे हुए है। वहीं त्योहारों के चलते चौड़ीकरण के कार्यों में लगे ठेकेदार व आधे से ज़्यादा मजदूर छुट्टी पर है पर फिर भी यह रास्ता देवप्रयाग पुलिस थाना टीम की तत्परता की बदौलत सुचारू रूप से हर आने जाने वाले वाहनों के लिए खुला है।आज *सुबह तोता घाटी पर पत्थर व मलबा गिरने से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम लग था व जेसीबी चालकों के छुट्टी पर जाने से मलबों से रास्ता बन्द* हो जाने की स्थिति भी उपजने लगी थी,किन्तु *थाना देवप्रयाग इंचार्ज महिपाल सिंह रावत द्वारा दरोगा एस0इस0रावत, विवेक भट्ट, विक्रम कोहली,रवि कुमार को टीम में शामिल कर मौके पर पहुंचा गया। देवप्रयाग थानाध्यक्ष द्वारा इस दौरान जाम से निजात को स्वयं ही अपनी टीम को मजूदरों के साथ मिलकर मलबा हटाने को निर्देश दिए जिसकी बदौलत कुछ ही समय में थाना टीम के प्रयासों के चलते डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम खुल सका व पुनः यातायात सुचारू रूप से चल सका।* इस दौरान पुलिस टीम पर लगातार ऊपर से मलबा गिरने जैसी चुनौतियां उनके सामने आयी किन्तु उनके द्वारा रास्ता साफ करने का प्रयास लगातार चालू रखा गया। थानाध्यक्ष द्वारा अभी भी अपनी टीम के साथ जाम से निबटने को मौके पर मौजूद रहा जा रहा है।