धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली ने किया बारिश से प्रभावित हुए क्षेत्रों का भृमण, लिया नुकसान का जायजा
देहरादून :- देहरादून में कल रात को हुई भारी बारिश से कई क्षेत्रों में पानी भरने की खबर आ रही है। यही धर्मपुर विधानसभा के भी कई क्षेत्रो में कल रात हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का विधायक श्री विनोद चमोली जी द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिसमे मुख्य रूप से सी ब्लॉक, रेसकोर्स, रेस्टकैंप, त्यागीरोड, लक्खीबाग, माजरा के आजादकॉलोनी, मेहुवाला के ऋषि विहार एवं बंजारावाला वार्ड के कई क्षेत्रो में मूसलाधार वर्षा से भारी जनहानि हुई है।
जिसके लिये राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर हुए नुकसान का मुआयना करने का निर्देश दिया ताकि आपदाग्रस्त लोगो को जल्द से जल्द राहत पहुँचाई जा सके।
इस अवसर भाजपा कार्यकर्ता राजकुमार कक्कड़, दयाराम,गणेश बड़थ्वाल,पार्षद आफताब आलम,सुशील गुप्ता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।